भोपाल। दुनिया में कोरोना पैर पसारे हुए है. केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. उधर मध्यप्रदेश में उपचुनाव भी होने हैं, राजनीति में हुई उठा-पठक से कार्यकर्ताओं के मन में भी असंमजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अपनी उपलब्धियां गिनाना और कार्यकर्ताओं में जोश भरना बीजेपी के लिए जरूरी हो गया है. लिहाजा भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव के पहले अपने कार्यकर्ताओं में एक बार फिर जोश भरने की तैयारी में है, और इसके लिए बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ,नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल समेत कई दिग्गजों ने मोर्चा संभाला है.
दरअसल मोदी सरकार 2.0 का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी पूरे देश में वर्चुअल रैली और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार के कामकाज जनता तक पहुंचाने जा रही है और इसके लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्यप्रदेश में 6 जून को करीब 13 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का कहना है कि मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश में करीब 65 लाख घरों तक हम सरकार का कामकाज पहुंचाएंगे.
बता दें मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब बीजेपी पूरे देश में मोदी सरकार के बड़े फैसलों को जनता तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है और कोरोना वायरस के कारण कार्यकर्ताओं और आम जनता तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. जिसमें 10 जून को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी करीब 50 हजार लोगों को एक साथ जोड़कर वर्चुअल रैली के माध्यम से उन्हें संबोधित करेंगे.