ETV Bharat / city

प्राकृतिक आपदा पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं बीजेपी नेताः कांग्रेस

कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर बारिश से हुई हानि पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के नेता पाकृतिक आपदा पर राजनीतिक रोटिया सेक रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:10 PM IST

राजनीतिक फायदा उठा रही है भाजपा

भोपाल। प्रदेश भर में जहां एक तरफ प्राकृतिक आपदा के चलते शहर-गांवों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, तो वहीं दूसरी ओर राजनैतिक दल इस विपदा में भी अपनी रोटियां सेंकने से नहीं चूक रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए 22 सितंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है. उनके इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी शिवराज पर पलटवार किया.

राजनीतिक फायदा उठा रही है भाजपा

शिवराज सिंह चौहान ने 22 सितंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह 20 सितंबर को पार्टी की तरफ से आंदोलन की बात कह रहे हैं. जबकि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं को बयानों को टारगेट कर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि जब किसान ऐसी विपदा की स्थिती में फंसे हैं. तब बीजेपी के नेता आंदोलन और दौरों के जरिए अपनी राजनीति चमका रही है. जो निंदनीय है. अजससिंह ने कहा की एक तरफ शिवराज सिंह दौरा कर रहें हैं, तो गोपाल भार्गव विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहें है, ये ढ़ोंग है और इससे बीजेपी की आपसी रस्साकशी उजागर हो रही है. बीजेपी से अपील करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की ऐसी स्थिती में वे बीजेपी नेताओं को राजनीतिक रोटियां सेंकने की जगह एक अच्छे और रच्नात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं जिससे प्रदेश का फायदा हो सके.

भोपाल। प्रदेश भर में जहां एक तरफ प्राकृतिक आपदा के चलते शहर-गांवों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, तो वहीं दूसरी ओर राजनैतिक दल इस विपदा में भी अपनी रोटियां सेंकने से नहीं चूक रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए 22 सितंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है. उनके इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी शिवराज पर पलटवार किया.

राजनीतिक फायदा उठा रही है भाजपा

शिवराज सिंह चौहान ने 22 सितंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह 20 सितंबर को पार्टी की तरफ से आंदोलन की बात कह रहे हैं. जबकि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं को बयानों को टारगेट कर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि जब किसान ऐसी विपदा की स्थिती में फंसे हैं. तब बीजेपी के नेता आंदोलन और दौरों के जरिए अपनी राजनीति चमका रही है. जो निंदनीय है. अजससिंह ने कहा की एक तरफ शिवराज सिंह दौरा कर रहें हैं, तो गोपाल भार्गव विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहें है, ये ढ़ोंग है और इससे बीजेपी की आपसी रस्साकशी उजागर हो रही है. बीजेपी से अपील करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की ऐसी स्थिती में वे बीजेपी नेताओं को राजनीतिक रोटियां सेंकने की जगह एक अच्छे और रच्नात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं जिससे प्रदेश का फायदा हो सके.

Intro:भोपाल। पूरा मध्यप्रदेश भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है। बारिश को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। खासकर विपक्ष भाजपा ने सत्ताधारी दल कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लेकिन भाजपा के नेता अपनी-अपनी ढपली अपना अपना राग वाली कहावत चरितार्थ करते नजर आते हैं। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने 22 सितंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया। दूसरी तरफ बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने 20 सितंबर को पार्टी की तरफ से आंदोलन का ऐलान कर दिया है। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। नेताओं के अलग-अलग बयानों और अलग-अलग आंदोलन को लेकर कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भाजपा के लोग आपकी रस्साकशी और अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हुए हैं।Body:इन हालातों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव का कहना है कि जहां समूचा मध्य प्रदेश बाढ़ और प्राकृतिक आपदा की चपेट में है।समय का भाजपा के नेता आपसी रस्साकशी और राजनीति चमकाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। जहां शिवराज सिंह कहते हैं कि आंदोलन 22 सितंबर को होगा। तो राकेश सिंह कहते हैं कि 20 सितंबर को आंदोलन होगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि हम विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं।भाजपा नेताओं की आपसी रस्साकशी प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो गई है। हम उनसे अपील करते हैं कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के हित में आपसी द्वंद और विवाद को छोड़कर एक सकारात्मक और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं। ताकि प्रदेश की जनता को इन नेताओं की आपसी रस्साकशी और विवाद का खामियाजा न भुगतना पड़े।Conclusion:बाइट - अजयसिंह यादव - प्रदेश प्रवक्ता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.