भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादों से पुराना नाता रहा है. ताजा विवाद उनके फ्लाइट में सीट को लेकर सामने आया है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी सांसद एक यात्री से बहस करती नजर आ रही हैं. लेकिन अब इस वीडियो पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो फ्लाइट में नियम से ही बैठी थी.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वो नियम से ही अपनी सीट पर बैठी थीं लेकिन एयर होस्टेस ने मुझसे दुर्व्यवहार किया है. मैं डरने वाली नहीं हूं. हर जगह इसकी शिकायत भी करूंगी. मामला तब का है जब प्रज्ञा सिंह ठाकुर दिल्ली से भोपाल आ रही थी और स्पाइस जेट की फ्लाइट में सीट को लेकर विवाद हुआ. साध्वी का कहना है मेरी सीट के लिए उन्होंने एक्स्ट्रा चार्ज भी लिया था. लेकिन जब वो सीट पर बैठ गईं तो उसके बाद एयर होस्टेस से लेकर मैनेजर तक ने उस सीट से उठाने लगे.
जब उन्होंने रूल बुक मांगी तो उनके पास वो तक नहीं थी. जिस सीट पर मैं बैठी थी वहां एमरजेंसी नहीं लिखा था, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था, उसकी शिकायत मैंने लिखित में की है, सभी से मैंने एक सामान्य व्यक्ति की तरह व्यवहार किया लेकिन ये भी है कि मै एक सांसद हूं, इसलिए मैं जनता की सुरक्षा चाहती हूं. पूरा देश समाज जागरूक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्पाइस जैट ने मेरे साथ बदतमीजी की है. जिसकी वो शिकायत करेंगी.