भोपाल। दिल्ली में आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बैठक में शामिल होंगे. लोकसभा के लिए प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर लगने के बाद आज बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी पहली लिस्ट में 184 प्रत्याशियों के नामों को ऐलान कर चुकी है, हालांकि इस सूची में मध्य प्रदेश से एक भी नाम की घोषणा नहीं की गई है. इसके साथ ही यहां की 29 सीटों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. नेता लगातार अलग अलग सीटों से अपनी दावेदारी जता रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की आंतरिक रिपोर्ट में 29 लोकसभा सीटों के लिए हुई फीडबैक बैठक में ये बात सामने आई है कि करीब 15 सांसदों के टिकट कट सकते हैं. मध्य प्रदेश की भी हाईप्रोफाइल सीट भोपाल, इंदौर, विदिशा, गुना और छिंदवाड़ा पर संस्पेंस बरकरार है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि दूसरी लिस्ट में एमपी के नामों की घोषणा की जाएगी.