प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है. 25 सितंबर को घोषणा की और 28 अक्टूबर को आदेश जारी हुए. जो लोग कहते थे कि ये जेब में नारियल लेकर चलते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं, ये होती है सरकार और ये होता है सरकार का इकबाल.
Breaking News: लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है: नरोत्तम मिश्रा - मध्यप्रदेश
13:28 October 29
लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है: नरोत्तम मिश्रा
-
लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है। 25 सितंबर को घोषणा की और 28 अक्टूबर को आदेश जारी हुए। जो लोग कहते थे कि ये जेब में नारियल लेकर चलते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं। ये होती है सरकार और ये होता है सरकार का इकबाल:म.प्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा pic.twitter.com/jG8zkjcdKD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है। 25 सितंबर को घोषणा की और 28 अक्टूबर को आदेश जारी हुए। जो लोग कहते थे कि ये जेब में नारियल लेकर चलते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं। ये होती है सरकार और ये होता है सरकार का इकबाल:म.प्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा pic.twitter.com/jG8zkjcdKD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है। 25 सितंबर को घोषणा की और 28 अक्टूबर को आदेश जारी हुए। जो लोग कहते थे कि ये जेब में नारियल लेकर चलते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं। ये होती है सरकार और ये होता है सरकार का इकबाल:म.प्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा pic.twitter.com/jG8zkjcdKD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
13:21 October 29
पणजी : टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने ली TMC की सदस्यता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं मौजूद
-
गोवा: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पणजी में TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में TMC की सदस्यता ली। pic.twitter.com/QKD6aVEtAw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गोवा: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पणजी में TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में TMC की सदस्यता ली। pic.twitter.com/QKD6aVEtAw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021गोवा: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पणजी में TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में TMC की सदस्यता ली। pic.twitter.com/QKD6aVEtAw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
गोवा: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पणजी में TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में TMC की सदस्यता ली.
12:16 October 29
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ केदारनाथ धाम पहुंचे
-
कमलनाथ जी केदारनाथ धाम पहुँचे-
— MP Congress (@INCMP) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज केदारनाथ धाम पहुँचे हैं। कमलनाथ जी कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश की जनता के लिये ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।
“जय केदारनाथ”
।।ॐ नम: शिवाय, ॐ शिवाय नम:।। pic.twitter.com/K5c76yWCs3
">कमलनाथ जी केदारनाथ धाम पहुँचे-
— MP Congress (@INCMP) October 29, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज केदारनाथ धाम पहुँचे हैं। कमलनाथ जी कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश की जनता के लिये ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।
“जय केदारनाथ”
।।ॐ नम: शिवाय, ॐ शिवाय नम:।। pic.twitter.com/K5c76yWCs3कमलनाथ जी केदारनाथ धाम पहुँचे-
— MP Congress (@INCMP) October 29, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज केदारनाथ धाम पहुँचे हैं। कमलनाथ जी कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश की जनता के लिये ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।
“जय केदारनाथ”
।।ॐ नम: शिवाय, ॐ शिवाय नम:।। pic.twitter.com/K5c76yWCs3
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ केदारनाथ धाम पहुंचे
- कमलनाथ कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश की जनता के लिये ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे
12:00 October 29
दतिया : आज दतिया आयेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
- दतिया : आज दतिया आयेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
- झांसी-ललितपुर से रवाना होने के बाद दतिया पहुंचेंगी
- पीताम्बरा मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना
- दोपहर 2 बजे तक पहुंचेंगी दतिया
10:45 October 29
मिशन यूपी पर प्रियंका गांधी, किसानों से मिलने ललितपुर पहुंची, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
-
Lalitpur: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra met the families of 4 farmers who allegedly fell ill and died while waiting in the line for purchasing agricultural fertilizer
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The region is facing agricultural fertilizer scarcity pic.twitter.com/WjIUU1Yh5e
">Lalitpur: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra met the families of 4 farmers who allegedly fell ill and died while waiting in the line for purchasing agricultural fertilizer
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021
The region is facing agricultural fertilizer scarcity pic.twitter.com/WjIUU1Yh5eLalitpur: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra met the families of 4 farmers who allegedly fell ill and died while waiting in the line for purchasing agricultural fertilizer
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021
The region is facing agricultural fertilizer scarcity pic.twitter.com/WjIUU1Yh5e
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हो रही हैं. इसी सिलसिले में आज वह ललितपुर जनपद के दौरे पर हैं, जहां वह एक बार फिर किसानों के मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधेंगी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ललितपुर पहुंच चुकी है. वहां उन्होंने 4 किसानों के परिवारों से मुलाकात की. मृतक किसान कृषि उर्वरक खरीदने के लिए लाइनों में इंतज़ार कर रहे थे तब इनकी कथित तौर पर गिरने के बाद मृत्यु हो गई थी.
09:45 October 29
इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे, 16वें G-20 सम्मेलन में लेंगे भाग
-
इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे। वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे। pic.twitter.com/STrQ8MILAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे। वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे। pic.twitter.com/STrQ8MILAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे। वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे। pic.twitter.com/STrQ8MILAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे. वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे.
07:33 October 29
ग्वालियर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, छापे में 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गये
-
मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।" (28.10) pic.twitter.com/YAkbsr7Im5
">मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।" (28.10) pic.twitter.com/YAkbsr7Im5मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।" (28.10) pic.twitter.com/YAkbsr7Im5
मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है. मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है. पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं. इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है."
06:56 October 29
भाजपा चुनाव प्रबंधन टीम की आज अहम बैठक, सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी होंगे शामिल
- आज सुबह 10:30 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की चुनाव प्रबंधन टीम के साथ अहम बैठक
- भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक होगी
06:24 October 29
मध्य प्रदेश में अब तक 69.81 करोड़ कोरोना टीके के डोज़ लगाये गये
-
#COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) October 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 28 अक्टूबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mpiec pic.twitter.com/PWbg3wBpLT
">#COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) October 28, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 28 अक्टूबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mpiec pic.twitter.com/PWbg3wBpLT#COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) October 28, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 28 अक्टूबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mpiec pic.twitter.com/PWbg3wBpLT
- मध्य प्रदेश में अब तक 69,8,15,967 करोड़ कोरोना टीके के डोज़ लगाये गये
- गुरुवार को प्रदेश में 3,30,221 लोगों को लगे कोरोना के टीके
13:28 October 29
लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है: नरोत्तम मिश्रा
-
लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है। 25 सितंबर को घोषणा की और 28 अक्टूबर को आदेश जारी हुए। जो लोग कहते थे कि ये जेब में नारियल लेकर चलते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं। ये होती है सरकार और ये होता है सरकार का इकबाल:म.प्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा pic.twitter.com/jG8zkjcdKD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है। 25 सितंबर को घोषणा की और 28 अक्टूबर को आदेश जारी हुए। जो लोग कहते थे कि ये जेब में नारियल लेकर चलते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं। ये होती है सरकार और ये होता है सरकार का इकबाल:म.प्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा pic.twitter.com/jG8zkjcdKD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है। 25 सितंबर को घोषणा की और 28 अक्टूबर को आदेश जारी हुए। जो लोग कहते थे कि ये जेब में नारियल लेकर चलते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं। ये होती है सरकार और ये होता है सरकार का इकबाल:म.प्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा pic.twitter.com/jG8zkjcdKD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोगों को जमीन का हक दिलाने वाली यह सरकार मध्य प्रदेश की पहली सरकार है. 25 सितंबर को घोषणा की और 28 अक्टूबर को आदेश जारी हुए. जो लोग कहते थे कि ये जेब में नारियल लेकर चलते हैं और झूठी घोषणाएं करते हैं, ये होती है सरकार और ये होता है सरकार का इकबाल.
13:21 October 29
पणजी : टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने ली TMC की सदस्यता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं मौजूद
-
गोवा: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पणजी में TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में TMC की सदस्यता ली। pic.twitter.com/QKD6aVEtAw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गोवा: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पणजी में TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में TMC की सदस्यता ली। pic.twitter.com/QKD6aVEtAw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021गोवा: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पणजी में TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में TMC की सदस्यता ली। pic.twitter.com/QKD6aVEtAw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
गोवा: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पणजी में TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में TMC की सदस्यता ली.
12:16 October 29
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ केदारनाथ धाम पहुंचे
-
कमलनाथ जी केदारनाथ धाम पहुँचे-
— MP Congress (@INCMP) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज केदारनाथ धाम पहुँचे हैं। कमलनाथ जी कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश की जनता के लिये ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।
“जय केदारनाथ”
।।ॐ नम: शिवाय, ॐ शिवाय नम:।। pic.twitter.com/K5c76yWCs3
">कमलनाथ जी केदारनाथ धाम पहुँचे-
— MP Congress (@INCMP) October 29, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज केदारनाथ धाम पहुँचे हैं। कमलनाथ जी कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश की जनता के लिये ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।
“जय केदारनाथ”
।।ॐ नम: शिवाय, ॐ शिवाय नम:।। pic.twitter.com/K5c76yWCs3कमलनाथ जी केदारनाथ धाम पहुँचे-
— MP Congress (@INCMP) October 29, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज केदारनाथ धाम पहुँचे हैं। कमलनाथ जी कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश की जनता के लिये ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।
“जय केदारनाथ”
।।ॐ नम: शिवाय, ॐ शिवाय नम:।। pic.twitter.com/K5c76yWCs3
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ केदारनाथ धाम पहुंचे
- कमलनाथ कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश की जनता के लिये ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे
12:00 October 29
दतिया : आज दतिया आयेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
- दतिया : आज दतिया आयेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
- झांसी-ललितपुर से रवाना होने के बाद दतिया पहुंचेंगी
- पीताम्बरा मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना
- दोपहर 2 बजे तक पहुंचेंगी दतिया
10:45 October 29
मिशन यूपी पर प्रियंका गांधी, किसानों से मिलने ललितपुर पहुंची, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
-
Lalitpur: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra met the families of 4 farmers who allegedly fell ill and died while waiting in the line for purchasing agricultural fertilizer
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The region is facing agricultural fertilizer scarcity pic.twitter.com/WjIUU1Yh5e
">Lalitpur: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra met the families of 4 farmers who allegedly fell ill and died while waiting in the line for purchasing agricultural fertilizer
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021
The region is facing agricultural fertilizer scarcity pic.twitter.com/WjIUU1Yh5eLalitpur: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra met the families of 4 farmers who allegedly fell ill and died while waiting in the line for purchasing agricultural fertilizer
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021
The region is facing agricultural fertilizer scarcity pic.twitter.com/WjIUU1Yh5e
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हो रही हैं. इसी सिलसिले में आज वह ललितपुर जनपद के दौरे पर हैं, जहां वह एक बार फिर किसानों के मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधेंगी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ललितपुर पहुंच चुकी है. वहां उन्होंने 4 किसानों के परिवारों से मुलाकात की. मृतक किसान कृषि उर्वरक खरीदने के लिए लाइनों में इंतज़ार कर रहे थे तब इनकी कथित तौर पर गिरने के बाद मृत्यु हो गई थी.
09:45 October 29
इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे, 16वें G-20 सम्मेलन में लेंगे भाग
-
इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे। वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे। pic.twitter.com/STrQ8MILAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे। वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे। pic.twitter.com/STrQ8MILAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे। वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे। pic.twitter.com/STrQ8MILAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोम पहुंचे. वे अक्टूबर 30-31 तारीख को 16वें G-20 सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के साथ बैठक भी करेंगे.
07:33 October 29
ग्वालियर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, छापे में 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गये
-
मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।" (28.10) pic.twitter.com/YAkbsr7Im5
">मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।" (28.10) pic.twitter.com/YAkbsr7Im5मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।" (28.10) pic.twitter.com/YAkbsr7Im5
मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है. मुरार थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है. पुलिस टीम ने छापा मारा, इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं. इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है."
06:56 October 29
भाजपा चुनाव प्रबंधन टीम की आज अहम बैठक, सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी होंगे शामिल
- आज सुबह 10:30 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की चुनाव प्रबंधन टीम के साथ अहम बैठक
- भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक होगी
06:24 October 29
मध्य प्रदेश में अब तक 69.81 करोड़ कोरोना टीके के डोज़ लगाये गये
-
#COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) October 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 28 अक्टूबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mpiec pic.twitter.com/PWbg3wBpLT
">#COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) October 28, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 28 अक्टूबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mpiec pic.twitter.com/PWbg3wBpLT#COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) October 28, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 28 अक्टूबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mpiec pic.twitter.com/PWbg3wBpLT
- मध्य प्रदेश में अब तक 69,8,15,967 करोड़ कोरोना टीके के डोज़ लगाये गये
- गुरुवार को प्रदेश में 3,30,221 लोगों को लगे कोरोना के टीके