भोपाल। भोपाल स्टेशन के बजरिया थाना क्षेत्र स्थित पातरा पुल नाले पर पिछले दिनों एक सितंबर की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का पैर कट गया. उसने पुलिस को बताया कि, वह जान बचाकर भाग रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आया है. दरअसल, उसकी प्रेमिका के रिश्तेदार उससे मारपीट कर रहे थे और वह उनसे बचकर भागा था. इस बीच ट्रेन के सामने से निकलते समय वह चपेट में आ गया, जिस कारण उसका पैर पंजे के पास से कट गया.
पिटाई से बचने में गंवाया पैर: एम्स मे ऑपरेशन के बाद घायल युवक का पैर घुटने के नीचे से काटना पड़ा. पुलिस ने जीआरपी से मिले प्रतिवेदन के आधार पर आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस थाना बजरिया के सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि, 'प्रार्थी रोहित यादव प्रवेश नगर मालीखेड़ी छोला मंदिर में रहता है. वह वाटर कूलर सप्लाई का काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि, गत एक सितंबर को पुल पातरा के पास उसके साथ रोहित साहू, नीरज साहू और शूजल समेत राजेश ने मारपीट की थी. उनसे डरकर वह रेलवे ट्रैक की तरफ भागा था और चलती ट्रेन के सामने आ गया. इस घटना में उसका पैर पंजे के पास से कट गया।. उसने बताया कि, महिला को साथ रखने के कारण विवाद हुआ था.
MP Chhatarpur ग्राम पंचायत भवन में कुर्सी पर बैठना दलित को पड़ा भारी, बेरहमी से पीटा, गंभीर घायल
महिला को साथ रखने पर विवाद: घटना में जीआरपी भोपाल द्वारा एफआईआर की गई थी. जीआरपी ने बजरिया पुलिस को प्रतिवेदन भेजा था, इसके बाद बजरिया थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य और एसआई ओम प्रकाश पीड़ित के बयान दर्ज करने पहुंचे. बयान में रोहित ने बताया कि, एक महिला उसके साथ दो साल से रह रही है. उसके दो बच्चे हैं, दोनों बच्चों को वह अपने मायके ईश्वर नगर कान्हाकुंज में छोड़कर उसके साथ रह रही थी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया: रिश्तेदार को साथ रखने की आरोपी पक्ष ने पुलिस को शिकायत की थी. इसके बाद दोनों पक्षों को एक सितंबर की शाम थाने बुलाया गया. वहां आरोपी पक्ष और रोहित के परिवार के बीच समझौता हो गया. दोनों ने पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं की. रोहित की मां ने रोहित के साथ रह रही महिला को उसके घर जाने की सलाह दी थी, आरोपी पक्ष महिला को अपने साथ ले जा रहे थे. इस दौरान पुल पातरा पहुंचने पर आरोपियों और रोहित का विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर रोहित के साथ आरोपियों ने मारपीट की और वह जान बचाकर भागने लगा और तभी ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी रोहित साहू, नीरज साहू, शूजल और राजेश पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.