ETV Bharat / city

Bhopal twitter war स्वच्छता को लेकर शिवराज और कमलनाथ में ट्वीटर वार, जाने किसने क्या कहा - भोपाल शिवराज ने श्रेय सफाई कर्मी और मोदी को दिया

स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता के झंडे गाड़ने वाले मध्यप्रदेश में जहां जनता और सरकार में जश्न का माहौल है. वहीं दूसरी ओर पुरस्कार जीतने पर राजनीतिक गलियारे में दूसरा ही माहौल है. यहां सर्वेक्षण पर राजनीति छिड़ गई है. भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज जहां इसका सेहरा प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी और सफाई मित्रों को दे रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ इसका श्रेय सफाई मित्रों और प्रदेश की जनता को दे रहे हैं. (bhopal twitter war on big leaders)

bhopal twitter war on big leaders
स्वच्छता को लेकर शिवराज और कमलनाथ में ट्वीटर वार
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:18 PM IST

भोपाल। एमपी को राज्यों की श्रेणी में स्वच्छ राज्य और इंदौर फिर सफाई मामले में नंबर वन आने पर सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और जनता को धन्यवाद दिया. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सफाई में नंबर वन आने पर सफाई मित्रों को इसका श्रेय दिया है. साथ ही प्रदेश की जनता को भी बधाई दी. (bhopal twitter war between shivraj and kamal nath)

  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनने का गौरव हासिल करने पर मध्यप्रदेश की जनता का हार्दिक अभिनंदन।

    बारंबार आभार माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी का, जिन्होंने स्वच्छता के संकल्प पर हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया। https://t.co/doAAehZ0Hm

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सफाई मित्रों को संदेश देने की कोशिश ः पूर्व सीएम कमलनाथ ने सफाई मित्रों को याद किया तो शिवराज ने स्वच्छता मिशन की शुरुआत और प्रेरणा देने के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा की मोदी जी ने स्वच्छता संकल्प पर हमारा मार्गदर्शन किया. दोनों ही नेताओं अपने ट्वीट के जरिये सफाई मित्रों को साधने की कोशिश की है. साथ ही यह संदेश दिया है की यदि वह नहीं होते तो सफाई मामले में इंदौर आज नंबर वन नहीं होता और मध्य प्रदेश सबसे स्वच्छ प्रदेश की गिनती में नहीं आता.(bhopal jane kisne kya kaha on cleanliness) (bhopal twitter war on big leaders)

  • इस उपलब्धि का श्रेय में उन सफ़ाई मित्रों को देता हूँ , जिन्होंने रात- दिन मेहनत कर इंदौर को एक बार फिर सफ़ाई में सिरमौर बनाया।

    शहर के सभी जनप्रतिनिधियो, ज़िम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को भी इस उपलब्धि पर बधाई…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022 में मध्य प्रदेश ने झंडे गाड़ेः बड़े राज्यों की कैटेगरी में मध्यप्रदेश देश का सबसे साफ राज्य बन गया है. वहीं सफायी के मामले में एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी है. इस शहर ने लगातार 6 बार देश के 'सबसे स्वच्छ शहर' का खिताब हासिल किया है. मध्य प्रदेश को 100 से अधिक यूएलबी के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में पहला स्थान दिया गया है. वहीं दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है. (bhopal twitter war on big leaders)

भोपाल। एमपी को राज्यों की श्रेणी में स्वच्छ राज्य और इंदौर फिर सफाई मामले में नंबर वन आने पर सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और जनता को धन्यवाद दिया. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सफाई में नंबर वन आने पर सफाई मित्रों को इसका श्रेय दिया है. साथ ही प्रदेश की जनता को भी बधाई दी. (bhopal twitter war between shivraj and kamal nath)

  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनने का गौरव हासिल करने पर मध्यप्रदेश की जनता का हार्दिक अभिनंदन।

    बारंबार आभार माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी का, जिन्होंने स्वच्छता के संकल्प पर हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया। https://t.co/doAAehZ0Hm

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सफाई मित्रों को संदेश देने की कोशिश ः पूर्व सीएम कमलनाथ ने सफाई मित्रों को याद किया तो शिवराज ने स्वच्छता मिशन की शुरुआत और प्रेरणा देने के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा की मोदी जी ने स्वच्छता संकल्प पर हमारा मार्गदर्शन किया. दोनों ही नेताओं अपने ट्वीट के जरिये सफाई मित्रों को साधने की कोशिश की है. साथ ही यह संदेश दिया है की यदि वह नहीं होते तो सफाई मामले में इंदौर आज नंबर वन नहीं होता और मध्य प्रदेश सबसे स्वच्छ प्रदेश की गिनती में नहीं आता.(bhopal jane kisne kya kaha on cleanliness) (bhopal twitter war on big leaders)

  • इस उपलब्धि का श्रेय में उन सफ़ाई मित्रों को देता हूँ , जिन्होंने रात- दिन मेहनत कर इंदौर को एक बार फिर सफ़ाई में सिरमौर बनाया।

    शहर के सभी जनप्रतिनिधियो, ज़िम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को भी इस उपलब्धि पर बधाई…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022 में मध्य प्रदेश ने झंडे गाड़ेः बड़े राज्यों की कैटेगरी में मध्यप्रदेश देश का सबसे साफ राज्य बन गया है. वहीं सफायी के मामले में एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी है. इस शहर ने लगातार 6 बार देश के 'सबसे स्वच्छ शहर' का खिताब हासिल किया है. मध्य प्रदेश को 100 से अधिक यूएलबी के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में पहला स्थान दिया गया है. वहीं दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है. (bhopal twitter war on big leaders)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.