भोपाल। राजधानी भोपाल से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खजूरी इलाके में गुरुवार को हुई बीएससी स्टूडेंट की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Bhopal Bsc Student Murdered). ग्वालियर से पैरोल पर बाहर आए एक अपराधी ने अपनी मौत की झूठी साजिश रचने के लिए एक बीएससी स्टूडेंट्स को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके. पुलिस को छात्र की बॉडी खजूरी इलाके की एक कॉलोनी में मिली है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ ही घंटे में पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. (Bhopal Accused Murdered BSC Student)
सुबह मिली थी पुलिस को सूचना: खजूरी पुलिस को सुबह इलाके की अमलताश कॉलोनी में रहने वाले युवक के कमरे में शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में मृतक की पहचान 21 साल के सीहोर के दोराहा निवासी अमन दांगी के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की. मृतक भोपाल के एमवीएम कॉलेज से बीएससी कर रहा था और सेकंड ईयर का छात्र था. पुलिस के मुताबिक मृतक पढ़ाई के साथ एक ट्रेवल्स पर भी काम करता था. छात्र का जहां शव मिला है वे गुना राघौगढ़ के रजत सैनी ने किराए पर लिया था. इसके बाद पुलिस ने रजत को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया है. (Bhopal Student Murdered)
खुद की हत्या की साजिश कर मौसूम को उतारा मौत के घाट: पुलिस पूछताछ में हत्या की चौकाने वाली वजह सामने आई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को कोर्ट ने एक धोखाधड़ी के प्रकरण में 7 साल की सजा सुनाई थी. जेल में उसने एक अन्य कैदी से 5 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन जब वह पैसे नहीं लौटा पाया तो उसके परिवार को धमकियां मिलने लगी. इस बीच आरोपी पेरोल पर बाहर आया और उसने बचने के लिए अपनी झूठी हत्या की साजिश रच दी. उसने पहले खजूरी इलाके में कमरा किराए पर लिया और फिर इलाके में रहने वाले अमन से दोस्ती कर ली. इसके बाद उसने अमन को कमरे पर बुलाया और उसका कत्ल कर दिया. इसके बाद पेट्रोल छिड़कर उसके शव को जला दिया, लेकिन आरोपी अपना जुर्म छुपा नहीं सका और पुलिस ने कुछ ही घंटों की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. (accused prove himself dead murder bsc student)