भोपाल। राजधानी भोपाल के रंग महल चौराहे से गायब हुए दोनों जुड़वा बच्चों के शव हबीबगंज थाना क्षेत्र में के एक मंदिर के पीछे से बरामद हुए हैं. बता दें कि इस मामले में पुलिस पिछले 5 दिनों से बच्चों की तलाश कर रही थी. आज जब पुलिस को झाड़ियों में शव मिले तो उसने कड़ाई से महिला और उसके घरवालों से पूछताछ शुरु की. इसमें जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक दोनों जुड़वा बच्चों के शव ज्ञानेश्वर मंदिर के पीछे मिला है. सपना धाकड़ (बच्चों की मां) ही दोनों बच्चों के शव को झाड़ियों के पीछे फेंककर आई थी. अब वो अपने पति पर बच्चों को मारने का आरोप लगा रही है, जो पुराने बयान से बिल्कुल अलग है. सपना का कहना है कि उसके पास बच्चों को पालने के लिए पैसे नहीं थे. पुलिस महिला के सभी बयानों के आधार पर जांच कर रही है कि बच्चों को किसी ने मारा है या फिर उनकी जान जाने का कोई और कारण है. महिला लगातार पुलिस को गफलत में डाल रही है. (bhopal rang mahal) (rang mahal missing twins) (twins bodies found from habibganj)
क्या था पूरा घटनाक्रम: पांच साल पहले महिला की शादी भोपाल में कोलार तिराहा झुग्गीबस्ती में रहने वाले बृजमोहन से हुई थी. दोनों की एक बड़ी बेटी है. जबकि 16 दिन पहले 7 सितंबर को महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. टीटी नगर थाने पहुंची सपना ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों से विवाद के बाद शुक्रवार की सुबह वह दोनों बच्चों को लेकर मायके जाने के लिए ससुराल से निकली थी. सुबह 6 बजे उसने रंगमहल चौराहा स्थित एक दुकान के सामने फुटपाथ पर दोनों बच्चों को लिटाकर टॉयलेट चली गई, जब कुछ देर बाद लौटी तो कंबल में लिपटे दोनों बच्चे वहां से गायब थे. उसने आसपास के इलाके में तलाश की, जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर उसने बच्चे गायब होने की शिकायत पुलिस से की थी. (Bhopal Twin Newborns Missing)
परिवार का क्या था बयान: महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार से झगड़ा होने के बाद मायके जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इस मामले में जब ससुराल पक्ष लोगों से बात की गई तो उन्होंने कोई भी विवाद होने से इंकार किया. ससुराल वालों ने बताया कि "शुक्रवार सुबह 4 बजे महिला ने दोनों बच्चों को दूध पिलाया और आधे घंटे बाद बच्चों को लेकर घर के बाहर निकल गई थी. घर मे सभी को लगा कि यह बच्चों की घर के बाहर घुमा रही होगी, इसलिए उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया. परंतु जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी और आस पास उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन खुद उसकी तलाश कर रहे थे."
Bhopal: राजधानी में 16 दिन के जुडवा बच्चों का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस
CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुआ था क्राइम सीन: पुलिस ने शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की छानबीन की. एक टीम ने सिटी सर्विलांस की मदद से इलाके में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि घर से निकलने के बाद महिला हबीबगंज थाने के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जिसमें वह बच्चों को गोद में लिए दिखाई दे रही थी, लेकिन घटनास्थल रंगमहल के आसपास के कैमरों में बच्चे उसकी गोद में नजर नहीं आ रहे थे. उसकी गोद खाली नजर आई, हबीबगंज से रंग महल टॉकीज के बीच बच्चे कहां गए इसके बारे में महिला कुछ भी नहीं बताया. (bhopal rang mahal) (rang mahal missing twins) (twins bodies found from habibganj)