भोपाल। राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय है. साइबर क्राइम टीम को मार्च माह में 35 शिकायतकर्ताओं की सूचना मिली थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम ने गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. टीम ने 9 लाख की राशि को न केवल होल्ड कराया. बल्कि खाते में रिफंड भी करवाया है. (Bhopal Cyber Crime Police) (fraud amount refund)
आरोपियों पर कार्रवाई तेज : साइबर क्राइम पुलिस के पास ठगी की हर माह में 400 से ज्यादा शिकायतें पहुंचती हैं. 10 हजार तक के धोखाधड़ी की जांच संबंधित थाने से की जाती है. 2 लाख तक की धोखाधड़ी की जांच साइबर क्राइम पुलिस भोपाल करती है. इससे काम में तेजी आई है और आरोपियों की तेजी से धरपकड़ की जा रही है. (Bhopal Cyber Crime Police)
शिकायत पर धोखधड़ी की राशि रिफंड : साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए साइबर हेल्पलाइन (Cyber Helpline) सेवा जारी किया था. मार्च माह में 35 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. सूचना मिलते ही साइबर हेल्पलाइन की टीम ने धोखधड़ी के 9 लाख रुपये को होल्ड करावाकर खाते में रिफंड करवा दिया है.
ठगी से ऐसे बचें:
- ठगी की सूचना 30 मिनट के अंदर हेल्पलाइन नंबर- 947 9990 636 पर दें
- अंजान लोगों को OTP या अपने खाता संबंधी जानकारी न दें.
- बैंक कार्ड या KYC अपडेट कराने वाले फोन पर भरोसा न करें.
- क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा देने वालों को अपना डिटेल्स शेयर न करें.
- कोई भी अनाधिकृत ऐप या लिंक डाउनलोड न करें.