ETV Bharat / city

Bhopal Mayor Malti Rai: भोपाल का विकास और भ्रष्टाचार को खत्म करना ही प्राथमिकता, परिषद में होंगी 50 फीसदी महिलाएं: मालती राय - भोपाल का विकास मालती राय की प्राथमिकता

भोपाल का अपना नया महापौर मिल गया है. भाजपा की मालती राय ने कांग्रेस की विभा पटेल को हराकर महापौर की कुर्सी हासिल की है. जीत के बाद मालती राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आइये जानते हैं क्या कुछ कहा नवनियुक्त महापौर ने... (Bhopal Mayor Election Results)

Bhopal Mayor Malti Rai Special conversation to ETV Bharat
भोपाल के विकास के लिए काम करेंगी मालती राय
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 7:58 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की महापौर बीजेपी की मालती राय बन गई हैं. उन्होंने कांग्रेस की विभा पटेल को हराकर जीत अपने नाम की. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए मालती राय ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई. मालती राय का कहना था कि ''शहर का विकास और भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इसको लेकर वह काम करेंगी''. साथ ही महापौर परिषद का स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर मालती राय का कहना है कि ''लगभग 50% महिलाएं उनके परिषद में रहेंगी''.

भोपाल के विकास के लिए काम करेंगी मालती राय

Gwalior: एमपी की सबसे हॉट सीट पर कांग्रेस ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड, ETV BHARAT पर बोलीं नवनिर्वाचित महापौर, महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

जीत में विश्वास सारंग की खास भूमिका: नगर निगम भोपाल की महापौर मालती राय ने कांग्रेस की विभा पटेल को 98 हजार 47 मतों से हराकर जीत हासिल की है. उन्हें 4 लाख 61 हजार 335 मत मिले. जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी विभा पटेल को 3 लाख 62 हजार 488 मत मिले. मालती राय की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की रही है. मालती राय को विश्वास सारंग का ही समर्थक माना जाता है.
(Bhopal Mayor Election Results) (Bhopal Mayor Malti Rai Special conversation to ETV Bharat) (Bhopal development is priority of Malti Rai)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की महापौर बीजेपी की मालती राय बन गई हैं. उन्होंने कांग्रेस की विभा पटेल को हराकर जीत अपने नाम की. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए मालती राय ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई. मालती राय का कहना था कि ''शहर का विकास और भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इसको लेकर वह काम करेंगी''. साथ ही महापौर परिषद का स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर मालती राय का कहना है कि ''लगभग 50% महिलाएं उनके परिषद में रहेंगी''.

भोपाल के विकास के लिए काम करेंगी मालती राय

Gwalior: एमपी की सबसे हॉट सीट पर कांग्रेस ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड, ETV BHARAT पर बोलीं नवनिर्वाचित महापौर, महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

जीत में विश्वास सारंग की खास भूमिका: नगर निगम भोपाल की महापौर मालती राय ने कांग्रेस की विभा पटेल को 98 हजार 47 मतों से हराकर जीत हासिल की है. उन्हें 4 लाख 61 हजार 335 मत मिले. जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी विभा पटेल को 3 लाख 62 हजार 488 मत मिले. मालती राय की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की रही है. मालती राय को विश्वास सारंग का ही समर्थक माना जाता है.
(Bhopal Mayor Election Results) (Bhopal Mayor Malti Rai Special conversation to ETV Bharat) (Bhopal development is priority of Malti Rai)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.