भोपाल। 1 जून 1949 को भोपाल रियासत का भारतीय संघ में विलय हुआ था. इस दिन को भोपाल जिला प्रशासन गौरव दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है. गौरव दिवस के मौके पर जिले में पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है. भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. (Manega Bhopal pride day on June 1)
सीएम शिवराज की अपील: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह गांव जैत का जन्मदिन मनाने के साथ-साथ सभी शहरों और गांव के जन्मदिन को गौरव दिवस के रूप में मनाने की बात कही थी. इसके बाद भोपाल शहर का जन्मदिन मनाने की तैयारी शुरू हुई. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर वालों से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए, इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की थी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, आगामी एक जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाया जाएगा. साल 1949 में इसी दिन भोपाल रियासत का भारतीय संघ में विलय हुआ था. इस नाते इस दिन को भुलाया नहीं जा सकता. (mp CM Shivraj Singh Chouhan appeal)
यह कार्यक्रम होंगे आयोजित:
- 31 मई को राजा भोज और रानी कमलापति की शोभायात्रा निकाली जाएगी.
- 1 जून को भोपाल के विकास कार्यों की फोटो प्रदर्शनी के साथ-साथ कैलाश खेर अग्नि बैंड़ और कबीर बैंड़ द्वारा संगीत में प्रस्तुति.
- 2 जून को भोपाल के बड़े तालाब पर राजा भोज म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण.
- 3 जून को स्मार्ट सिटी द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में स्टार्टअप कॉन्क्लेव और बिट्टन मार्केट ग्राउंड में फूड फेस्टिवल.
- 4 जून को भोपाल गौरव दौड़ का आयोजन इसके साथ ही शाम को रविंद्र भवन में विलीनीकरण की नाट्य प्रस्तुति.
- 5 जून को भोपाल वन विहार में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं नेचर वॉक का आयोजन.
तैयारी में जुटा जिला प्रशासन: अब भोपाल रियासत के विलीनीकरण दिवस को जिला प्रशासन गौरव दिवस के रूप मनाने की तैयारी में जुटा है. (Preparation of Bhopal District Administration) जिला प्रशासन मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की तरह गौरव दिवस पर भी सप्ताह भर सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, स्टार्टअप कॉन्क्लेव जैसे आयोजन करने की तैयारी कर रहा है. 31 मई से शुरू होने वाले गौरव दिवस कार्यक्रम का समापन 5 जून को नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता और नेचर वॉक का आयोजन के साथ होगा. (Bhopal Gourav Diwas Celebration)