भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में एक नवनिर्वाचित सरपंच मिश्रीलाल गुर्जर के घर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 8 से 10 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. डकैत हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे. बदमाशों ने दरवाज तोड़कर घर में मौजूद सरपंच के बेटे को चाकू की नोक पर डरा धमका कर मारपीट की. इसके बाद उसे बेहोश कर एक कमरे में बंद कर दिया. बदमाशों ने फिर घटना को अंजाम देते हुए घर में रखे जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना के वक्त परिवार के लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे.(10 lakh robbed from Bhopal sarpanch house)
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पीड़ित परिवार का कहना है कि डकैत तीन लाख रुपये नकद, सोने-चांदी जेवरात समेत करीब दस लाख का माल समेटकर ले गए. सुबह जब उनके घर परिजन पहुंचे तो सरपंच के बेटे को बेसुध हालत में देखा, तब उनको इस घटना का पता चला. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. मौके पर डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं एसपी का कहना है कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है.
चाकू की नोक पर लूट: सरपंच मिश्रीलाल गुर्जर(Sarpanch Mishrilal Gurjar) का मकान बिलखिरिया थाने से मात्र आधा किलोमीटर दूरी पर है, और उनके घर के सामने से भोपाल रायसेन हाईवे गुजरता है. लेकिन देर रात सन्नाटा होने की वजह से घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल पाई. पीड़ित परिवार का मानना है कि चुनावी रंजिश की वजह से किसी ने रेकी कर उनके घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. सभी को मालूम था कि सरपंच मिश्रीलाल गुर्जर परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, और घटना के वक्त उनका बेटा घर में अकेला था. उसे अकेला पाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस मिश्रीलाल गुर्जर के बेटे के बयान ले रही है, इसी के आधार पर कार्रवाई करेगी.(Robbery in Sarpanch House in Bhopal)