ETV Bharat / city

mp assembly election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी का मंथन, जिला स्तर पर जारी करेगी वचन पत्र - एमपी में कांग्रेस की संगठन के साथ चर्चा

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. जनता की परेशानियों और समस्याओं समेत किन मुद्दों को लेकर पार्टी को चुनाव में जाना है, इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बैठक कर मंथन किया. (mp assembly election 2023)

Congress meeting bhopal
भोपाल में कांग्रेस नेताओं की बैठक
author img

By

Published : May 12, 2022, 6:27 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में वचन-पत्र सलाहकार समिति की बैठक हुई. जनता की परेशानियों और समस्याओं के साथ अब मुद्दों की तलाश शुरु हो गई है. पार्टी में इसको लेकर दिग्गज नेताओं ने बैठक में मंथन किया. बैठक में तय किया गया कि संगठन के साथ चर्चा की जाएगी. लोगों से भी बात करके मुद्दों को जुटाया जाएगा. इस बार पार्टी जिलास्तर पर भी स्थानीय मुद्दों के साथ वहां का वचन पत्र जारी करने की योजना बना रही है. (Congress meeting bhopal)

रिपोर्ट तैयार करें समिति के सदस्य: वचन पत्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि, "बैठक में सलाहकार समिति में अलग-अलग विषयों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इन सारे सुझाव पर वचन पत्र सलाहकार समिति विस्तार से चर्चा करेगी. समीक्षा के बाद महत्वपूर्ण मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए जाएंगे. राजेंद्र सिंह के मुताबिक कमलनाथ ने समिति के सदस्यों से कहा है कि, हर विभाग के कामकाज के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें. प्रदेश में 15 महीने तक रही कांग्रेस की सरकार के कार्यों का संकलन करें. भारतीय जनता पार्टी के फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को बारीकी से देखें. प्रदेश के सभी इलाकों की वर्तमान समस्याएं और उनकी आकांक्षाओं का विस्तृत अध्ययन किया जाए. इन्हें दूर कराने के लिए इलाके के हिसाब से प्वाइंट तैयार किए जाएं. जिले की जरूरत के हिसाब से वचन पत्र तैयार किया जाए.

एमपी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन, कमलनाथ बोले- महंगाई और बेरोजगारी पर शिवराज कब चलाएंगे बुलडोजर

नेताओं ने तैयार किया प्लान: सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत कांग्रेस के वचन पत्र में दिया जाएगा और पार्टी की मूल विचारधारा पर काम किया जाएगा. पिछड़े, दलित, आदिवासी, युवा और महिलाओं के मुद्दे को वचन पत्र में विशेष रुप से तरजीह दी जाएगी. सर्व समाज का ध्यान रखा जाएगा. बैठक में वचन पत्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, डॉक्टर गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधो, कमलेश्वर पटेल, वीरेंद्र खोंगल, सुखदेव पांसे, लाखन सिंह यादव, भूपेन्द्र गुप्ता, केदार सिंह सिरोही, जी.एल. सोनाने सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में वचन-पत्र सलाहकार समिति की बैठक हुई. जनता की परेशानियों और समस्याओं के साथ अब मुद्दों की तलाश शुरु हो गई है. पार्टी में इसको लेकर दिग्गज नेताओं ने बैठक में मंथन किया. बैठक में तय किया गया कि संगठन के साथ चर्चा की जाएगी. लोगों से भी बात करके मुद्दों को जुटाया जाएगा. इस बार पार्टी जिलास्तर पर भी स्थानीय मुद्दों के साथ वहां का वचन पत्र जारी करने की योजना बना रही है. (Congress meeting bhopal)

रिपोर्ट तैयार करें समिति के सदस्य: वचन पत्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि, "बैठक में सलाहकार समिति में अलग-अलग विषयों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इन सारे सुझाव पर वचन पत्र सलाहकार समिति विस्तार से चर्चा करेगी. समीक्षा के बाद महत्वपूर्ण मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए जाएंगे. राजेंद्र सिंह के मुताबिक कमलनाथ ने समिति के सदस्यों से कहा है कि, हर विभाग के कामकाज के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें. प्रदेश में 15 महीने तक रही कांग्रेस की सरकार के कार्यों का संकलन करें. भारतीय जनता पार्टी के फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को बारीकी से देखें. प्रदेश के सभी इलाकों की वर्तमान समस्याएं और उनकी आकांक्षाओं का विस्तृत अध्ययन किया जाए. इन्हें दूर कराने के लिए इलाके के हिसाब से प्वाइंट तैयार किए जाएं. जिले की जरूरत के हिसाब से वचन पत्र तैयार किया जाए.

एमपी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन, कमलनाथ बोले- महंगाई और बेरोजगारी पर शिवराज कब चलाएंगे बुलडोजर

नेताओं ने तैयार किया प्लान: सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत कांग्रेस के वचन पत्र में दिया जाएगा और पार्टी की मूल विचारधारा पर काम किया जाएगा. पिछड़े, दलित, आदिवासी, युवा और महिलाओं के मुद्दे को वचन पत्र में विशेष रुप से तरजीह दी जाएगी. सर्व समाज का ध्यान रखा जाएगा. बैठक में वचन पत्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, डॉक्टर गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधो, कमलेश्वर पटेल, वीरेंद्र खोंगल, सुखदेव पांसे, लाखन सिंह यादव, भूपेन्द्र गुप्ता, केदार सिंह सिरोही, जी.एल. सोनाने सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.