भोपाल। शहर से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दोपहर ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके बंगला नंबर 74 शासकीय आवास पर सभी लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अभी कुछ समय पहले ही भोपाल में सांसद के लापता होने के पोस्टर लगे थे. सांसद के ऐसे ट्वीट से सनसनी फैल गई. कोरोना संकट में सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने भोपाल सांसद के गायब होने के मैसेज किए थे. हालांकि कुछ दिन पहले ही वह मुंबई से अपना इलाज करवा कर वापस आई हैं.
"मेरे बंगले पर सभी पॉज़िटिव"
भोपाल से भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीते 6 मार्च 2021 को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था. वहां से आने के बाद वो काफी समय से आराम कर रही थीं और पार्टी जी कार्यक्रमों में भी कम ही दिखाई दे रही थी. बीच में कोरोना की दूसरी लहर में उनके लापता होने के पोस्टर भी भोपाल में चस्पा हो गए थे.
कमलनाथ ने नहीं दी छिंदवाड़ा को फूटी कौड़ी- मंत्री अरविंद भदौरिया
आज दोपहर उन्होंने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके भोपाल के सरकारी बंगले पर सभी लोग कोरोना पाजिटिव हो गए हैं. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि 'मेरे भोपाल आवास 74 नंबर बंगले पर सभी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं, कुछ लोग अस्पताल में हैं और कुछ आवास पर ही क्वारंटाइन हैं. मुझे आप सबकी चिंता है. मैं आपके लिए सदैव सेवा में तत्पर हूं. अनावश्यक घर से ना निकलें, स्वस्थ रहें अपने,अपनों के लिए. मास्क लगाएं, वैक्सीन लगवाएं, सुरक्षित रहें.'
सांसद के इस ट्वीट के बाद हालांकि भोपाल वासियों को साध्वी प्रज्ञा के बारे में जानकारी तो मिल गई मगर कोरोना की दूसरी लहर के बीच शायद भोपाल के लोग अपने सांसद से ज्यादा मदद की आस लगाए हुए थे. वैसे सांसद साध्वी प्रज्ञा खुद सांस की बीमारी से उबर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा आराम कर रही हैं.