ETV Bharat / city

दिल्ली से ज्यादा जहरीला है भोपाल! यकीन ना हो तो यहां की हवा में क्या मिला है पहले जान लिजिए - air quality deteriorates in mp cities

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा में जहर घुल गया है (Bhopal Air Pollution). यहां का AQI लेवल प्रदूषण 413 अंक को पार कर चुका है. प्रदूषण के मामले में भोपाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ चुका है और अब सबसे जहरीली हवा वाला शहर बन गया है. जानिए कैसे.

Bhopal air more poisonous than Delhi
भोपाल में वायू प्रदूषण
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:10 PM IST

भोपाल। देश में ठंड बढ़ने के साथ ही कई शहरों में (Pollution in Bhopal) वायु प्रदूषण बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली (413 AQI recorded in Bhopal) सहित कई शहरों की हवा सांस लेने लायक नहीं है. राजधानी भोपाल में भी हालत खराब हैं. यहां प्रदूषण का असर दिल्ली से भी ज्यादा दिख रहा है. दिल्ली में अधिकतम एक्यूआई 400, जबकि भोपाल में 413 दर्ज किया गया है.

क्यों जहरीली हो रही भोपाल की हवा

भोपाल की हवा दिन ब दिन जहरीली (413 AQI recorded in Bhopal) होती जा रही है. भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल बीते कुछ समय से 400 से ज्यादा हो गया है, प्रदूषण के मामले में इसने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है. पर्यावरण मामलों के जानकारों का कहना है की तापमान में गिरावट और बादल छाने के कारण ऐसे हालात बने हैं. धूप नहीं होने से वाहनों की हानिकारक गैस वायुमंडल में फैल नहीं पाती, जिससे AQI बढ़ जाता है.

बच्चों, बुजुर्गों के लिए खतरा

इंदौर का एक्यूआई-167, ग्वालियर का-232, जबलपुर का-161 और सिंगरौली का एक्यूआई 276 दर्ज किया गया। जानकारों का कहना है कि 400 से ज्यादा एक्यूआई होना गंभीर माना जाता है. जिसका सबसे ज्यादा असर 5 साल से कम उम्र के बच्चों और 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर होता है, ऐसी स्थिति में उन पर ध्यान देने की जरूरत है.

कोरोना की तीसरी लहर की क्या है तैयारी, हाईकोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी

दिल्ली को थोड़ी राहत

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 300 रहा. शुक्रवार से चल रही हवाओं और बारिश के चलते एक्यूआई में कमी आने के आसार हैं।

बीते 4 दिनों का एक्यूआई

माह aqi pm2.5 pm 10
6जनवरी 413 413 346
5जनवरी 209 209 152
4जनवरी 113 110 113
3जनवरी 146 146 121

Aqi index
0-50 - अच्छा
51-100 - संतोषजनक
101-200 - सामान्य
201-300 - खराब
301-400 - बहुत खराब
401-500 - गंभीर

भोपाल। देश में ठंड बढ़ने के साथ ही कई शहरों में (Pollution in Bhopal) वायु प्रदूषण बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली (413 AQI recorded in Bhopal) सहित कई शहरों की हवा सांस लेने लायक नहीं है. राजधानी भोपाल में भी हालत खराब हैं. यहां प्रदूषण का असर दिल्ली से भी ज्यादा दिख रहा है. दिल्ली में अधिकतम एक्यूआई 400, जबकि भोपाल में 413 दर्ज किया गया है.

क्यों जहरीली हो रही भोपाल की हवा

भोपाल की हवा दिन ब दिन जहरीली (413 AQI recorded in Bhopal) होती जा रही है. भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल बीते कुछ समय से 400 से ज्यादा हो गया है, प्रदूषण के मामले में इसने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है. पर्यावरण मामलों के जानकारों का कहना है की तापमान में गिरावट और बादल छाने के कारण ऐसे हालात बने हैं. धूप नहीं होने से वाहनों की हानिकारक गैस वायुमंडल में फैल नहीं पाती, जिससे AQI बढ़ जाता है.

बच्चों, बुजुर्गों के लिए खतरा

इंदौर का एक्यूआई-167, ग्वालियर का-232, जबलपुर का-161 और सिंगरौली का एक्यूआई 276 दर्ज किया गया। जानकारों का कहना है कि 400 से ज्यादा एक्यूआई होना गंभीर माना जाता है. जिसका सबसे ज्यादा असर 5 साल से कम उम्र के बच्चों और 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर होता है, ऐसी स्थिति में उन पर ध्यान देने की जरूरत है.

कोरोना की तीसरी लहर की क्या है तैयारी, हाईकोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी

दिल्ली को थोड़ी राहत

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 300 रहा. शुक्रवार से चल रही हवाओं और बारिश के चलते एक्यूआई में कमी आने के आसार हैं।

बीते 4 दिनों का एक्यूआई

माह aqi pm2.5 pm 10
6जनवरी 413 413 346
5जनवरी 209 209 152
4जनवरी 113 110 113
3जनवरी 146 146 121

Aqi index
0-50 - अच्छा
51-100 - संतोषजनक
101-200 - सामान्य
201-300 - खराब
301-400 - बहुत खराब
401-500 - गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.