ETV Bharat / city

75th Independence Day सीएम शिवराज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फहराएंगे तिरंगा, मंत्री और कलेक्टर भी करेंगे झंडा रोहण - मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. 29 जिलों में मंत्री ध्वज फहराएंगे. शेष जिलों में कलेक्टरों को ध्वजारोहण के आदेश जारी किए गए हैं.(Har Ghar Tiranga Abhiyan) (MP Flag Hoisting List)

CM Shivraj will hoist the tricolor
सीएम शिवराज फहरायेंगे तिरंगा
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:15 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त उमंग, उत्साह और हर्षेल्लास के साथ मनाया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर में होने वाले कार्यक्रम तैयार किये हैं. कौन किस जगह ध्वजारोहण करेगा इसकी लिस्ट भी जारी कर दी है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे. जबकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर में झंडा फहराएंगे. गोपाल भार्गव जबलपुर में, ग्वालियर में तुलसी सिलावट सहित प्रदेश के 29 जिलों में मंत्री ध्वज फहराएंगे. 21 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे. (Azadi ka Amrit Mahotsav)

Know who will hoist the tricolor where
जानें कौन, कहां फहरायेगा तिरंगा

नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य आयोजन: राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य आयोजन किया जाएगा. जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे. जीएडी ने शुक्रवार को ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों के जिले आवंटित किए हैं. इसके अनुसार मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर, गोपाल भार्गव जबलपुर, तुलसी सिलावट ग्वालियर, विजय शाह नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा उज्जैन, बिसाहूलाल सिंह मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया देवास, भूपेन्द्र सिंह सागर, मीना सिंह अनूपपुर, कमल पटेल छिंदवाड़ा, गोविंद राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह सिंगरौली, विश्वास सारंग विदिशा, डॉ. प्रभुराम चौधरी सीहोर, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, ओपी सखलेचा छतरपुर, उषा ठाकुर खंडवा, अरविंद भदौरिया रायसेन, डॉ. मोहन यादव राजगढ़, हरदीप सिंह डंग बड़वानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना, इंदर सिंह परमार झाबुआ, रामखेलावन पटेल शहडोल, रामकिशोर कांवरे पन्ना, बृजेन्द्र यादव शाजापुर, सुरेश धाकड़ दतिया और ओपीएस भदौरिया रतलाम में ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश के शेष जिलों में कलेक्टरों को ध्वजारोहण के आदेश जारी किए गए हैं. (MP Flag Hoisting List)
(Azadi ka Amrit Mahotsav) (Har Ghar Tiranga Abhiyan) (MP Flag Hoisting List) (CM Shivraj Will hoist flag in Bhopal)

Know who will hoist the tricolor where
जानें कौन, कहां फहरायेगा तिरंगा

Indian Independence Day स्वतंत्रता संग्राम में सहभागी रहे नर्मदापुरम के शंभू दयाल मिश्रा, प्रेम कुटी में 1947 से फहराया जा रहा आज भी वहीं तिरंगा

परेड में होंगे 13 दल: सातंवी वाहिनी के कमांडेंट के मुताबिक, इस बार परेड में 13 दल शामिल होंगे. इसमें एसटीएम, एसएएफ, जीआरपी, हॉक फोर्स, जिला पुलिस बल, होम गार्ड और जेल की प्लाटून होगी. इसके अलावा एनसीसी की दो और स्काउट गाइड की दो टुकडियां होंगी. हर एक टुकड़ी में 45 जवान होंगें और इनके प्लाटून कमांडर होंगे. हालांकि परेड में इस बार अश्वरोही दल को शामिल नहीं किया जाएगा. घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. (Har Ghar Tiranga)

लोगों के लिए लगाए गए वॉटर प्रूफ टेंट: स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह में आने वाले लोगों के लिए बारिश के मौसम को देखते हुए वॉटप्रूफ टेंट लगाया गया है. ताकि लोग बिना परेशानी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद उठा सकें. आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर इस बार लाल परेड ग्राउंड पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. (Azadi Ka Amrit Mahotsav) (CM Shivraj Will Hoist Tiranga at Nehru Stadium) (13 teams participate in Parade)

भोपाल। मध्यप्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त उमंग, उत्साह और हर्षेल्लास के साथ मनाया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर में होने वाले कार्यक्रम तैयार किये हैं. कौन किस जगह ध्वजारोहण करेगा इसकी लिस्ट भी जारी कर दी है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे. जबकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर में झंडा फहराएंगे. गोपाल भार्गव जबलपुर में, ग्वालियर में तुलसी सिलावट सहित प्रदेश के 29 जिलों में मंत्री ध्वज फहराएंगे. 21 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे. (Azadi ka Amrit Mahotsav)

Know who will hoist the tricolor where
जानें कौन, कहां फहरायेगा तिरंगा

नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य आयोजन: राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य आयोजन किया जाएगा. जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे. जीएडी ने शुक्रवार को ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों के जिले आवंटित किए हैं. इसके अनुसार मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर, गोपाल भार्गव जबलपुर, तुलसी सिलावट ग्वालियर, विजय शाह नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा उज्जैन, बिसाहूलाल सिंह मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया देवास, भूपेन्द्र सिंह सागर, मीना सिंह अनूपपुर, कमल पटेल छिंदवाड़ा, गोविंद राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह सिंगरौली, विश्वास सारंग विदिशा, डॉ. प्रभुराम चौधरी सीहोर, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, ओपी सखलेचा छतरपुर, उषा ठाकुर खंडवा, अरविंद भदौरिया रायसेन, डॉ. मोहन यादव राजगढ़, हरदीप सिंह डंग बड़वानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना, इंदर सिंह परमार झाबुआ, रामखेलावन पटेल शहडोल, रामकिशोर कांवरे पन्ना, बृजेन्द्र यादव शाजापुर, सुरेश धाकड़ दतिया और ओपीएस भदौरिया रतलाम में ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश के शेष जिलों में कलेक्टरों को ध्वजारोहण के आदेश जारी किए गए हैं. (MP Flag Hoisting List)
(Azadi ka Amrit Mahotsav) (Har Ghar Tiranga Abhiyan) (MP Flag Hoisting List) (CM Shivraj Will hoist flag in Bhopal)

Know who will hoist the tricolor where
जानें कौन, कहां फहरायेगा तिरंगा

Indian Independence Day स्वतंत्रता संग्राम में सहभागी रहे नर्मदापुरम के शंभू दयाल मिश्रा, प्रेम कुटी में 1947 से फहराया जा रहा आज भी वहीं तिरंगा

परेड में होंगे 13 दल: सातंवी वाहिनी के कमांडेंट के मुताबिक, इस बार परेड में 13 दल शामिल होंगे. इसमें एसटीएम, एसएएफ, जीआरपी, हॉक फोर्स, जिला पुलिस बल, होम गार्ड और जेल की प्लाटून होगी. इसके अलावा एनसीसी की दो और स्काउट गाइड की दो टुकडियां होंगी. हर एक टुकड़ी में 45 जवान होंगें और इनके प्लाटून कमांडर होंगे. हालांकि परेड में इस बार अश्वरोही दल को शामिल नहीं किया जाएगा. घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. (Har Ghar Tiranga)

लोगों के लिए लगाए गए वॉटर प्रूफ टेंट: स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह में आने वाले लोगों के लिए बारिश के मौसम को देखते हुए वॉटप्रूफ टेंट लगाया गया है. ताकि लोग बिना परेशानी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद उठा सकें. आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर इस बार लाल परेड ग्राउंड पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. (Azadi Ka Amrit Mahotsav) (CM Shivraj Will Hoist Tiranga at Nehru Stadium) (13 teams participate in Parade)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.