ETV Bharat / city

Cheating in Love Marriage: 55 साल की महिला अफसर फंस गई 30 वर्षीय युवक के झांसे में, शादी कर ली, अब धोखाधड़ी की कराई FIR

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 6:13 PM IST

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) (SAI) भोपाल के रीजनल सेंट्रल की पूर्व निदेशक 55 साल की मंजू श्री दयानंद ने अपने से 25 साल छोटे पति के खिलाफ फर्जी दस्तावेज देकर शादी करने और उनसे दो लाख रुपये लेकर वापस नहीं करने पर FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि उनके पति ने खुद के पिता को दो बार का सांसद बताया था. मंजू श्री 2020 में भोपाल में पदस्थ थीं. फिलहाल, दिल्ली में रहती हैं. उनका आरोप है कि युवक ने बर्थ सर्टिफिकेट और दूसरे दस्तावेज में खुद को 58 साल का बताकर उनसे शादी की. (FIR against husband by female officer) (Cheating in Love Marriage SAI Officer)

Female officer in guise of youth
55 साल की महिला अफसर फंस गई 30 वर्षीय युवक से

भोपाल। पुलिस को दी शिकायत में महिला अफसर मंजू श्री ने कहा है कि 12 सितंबर, 2020 को उनकी मुलाकात धुनप्रेमल ठककल से हुई थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह गुजरात में अहमदाबाद के रहने वाले हैं और उनके पिता दो बार के सांसद रह चुके हैं, जबकि वह खुद एमबीए समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स कर चुके हैं. जालसाज की बातों में आकर महिला ने उनसे शादी कर ली और दोनों लंबे समय तक साथ रहते रहे. इस दौरान आरोपित पति ने अपनी मां के इलाज के नाम पर महिला अफसर से दो लाख रुपये उधार भी ले लिए थे. (Cheating in Love Marriage SAI Officer)

पति पर दहेज मांगने का आरोप : शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान मेरे सूने आवास से लाखों रुपये की चोरी हो गई थी. बाद में पति दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा. इसके बाद मंजू श्री ने जब उसकी डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसने फर्जी दस्तावेज दिखाकर शादी की है. साथ ही उसने दो लाख रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया. महिला अधिकारी को पता चला कि उसका पिता सांसद नहीं है, बल्कि फर्जीवाड़े के आरोप में सीबीआई उसे गिरफ्तार चुकी थी.

55 साल की महिला अफसर फंस गई 30 वर्षीय युवक से

पति ने अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला : इसके बाद महिला अफसर ने भोपाल पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत कर दी. शिकायत में यह भी बताया कि आरोपित ने उसे 54 साल का बताया था, लेकिन वह 31 साल का निकला. जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. (Cheating in Love Marriage SAI Officer)

भोपाल में शादी समारोह : महिला अधिकारी ने बातचीत में बताया कि उसने सितंबर 2020 में धुनप्रेमल के साथ भोपाल में शादी की. शादी समारोह में सिर्फ परिवार के चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था ताकि किसी किस्म की तड़क-भड़क और बेवजह के खर्चे से बचा जा सके. यहीं नहींं उनकी कोशिश चमक दमक से दूर नई जिंदगी शुरु करने की थी. शादी के बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं क्योंकि रेग्यूलर इंटरवल पर विभागीय ट्रांसफर सामन्य बात है. भोपाल से राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हे पता चला कि जिस शख्स से उन्होने (धुनप्रेमल) शादी की है वो उनसे महज आधी उम्र का ही है. साथ ही उसका किसी किस्म का राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है. उनके साथ धोका हुआ है.

Maulvi Arrest in Indore In Theft : पुलिस ने 500 सीसीटीवी सर्च किए तब मिला चोरों का सुराग, गाजियाबाद से गिरोह के साथ वारदात करने आता था मौलवी

आरोपी ने ऑफ बर्थ छुपाई: साई (SAI) की इस महिला अधिकारी ने खुद ही बताया कि उसके साथ चीटिंग हुई है वो भी शादी के नाम पर. उसे जानकारी दी गई थी कि उसकी जिससे शादी हो रही है वह आदमी तलाकशुदा हैं और उसकी जन्म की तारीख भी 1968 है. उनके पास शादी से पहले धुनप्रेमल का बर्थ सर्टिफिकेट भी आया था, जिसमें 1966 डेथ ऑफ बर्थ बताई गई. महिला का खुला आरोप है कि उसके हसबैंड ने धोखा दिया है जो दस्तावेजों से साफ जाहिर है. उससे 2 साल बड़ा होना बताया जबकि वो काफी छोटा है. लड़के ने खुद को डायवोर्सी बताया और उसके भी पेपर्स दिए अब उनकी भी जांच कराना जरुरी है. इस मामले में रातीबड़ थामे में केस दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी एस. तिवारी ने मीडिया को बताया कि आरोपी पति के खिलाफ गलत कागजात, धोका देकर शादी करने करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

भोपाल। पुलिस को दी शिकायत में महिला अफसर मंजू श्री ने कहा है कि 12 सितंबर, 2020 को उनकी मुलाकात धुनप्रेमल ठककल से हुई थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह गुजरात में अहमदाबाद के रहने वाले हैं और उनके पिता दो बार के सांसद रह चुके हैं, जबकि वह खुद एमबीए समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स कर चुके हैं. जालसाज की बातों में आकर महिला ने उनसे शादी कर ली और दोनों लंबे समय तक साथ रहते रहे. इस दौरान आरोपित पति ने अपनी मां के इलाज के नाम पर महिला अफसर से दो लाख रुपये उधार भी ले लिए थे. (Cheating in Love Marriage SAI Officer)

पति पर दहेज मांगने का आरोप : शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान मेरे सूने आवास से लाखों रुपये की चोरी हो गई थी. बाद में पति दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा. इसके बाद मंजू श्री ने जब उसकी डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसने फर्जी दस्तावेज दिखाकर शादी की है. साथ ही उसने दो लाख रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया. महिला अधिकारी को पता चला कि उसका पिता सांसद नहीं है, बल्कि फर्जीवाड़े के आरोप में सीबीआई उसे गिरफ्तार चुकी थी.

55 साल की महिला अफसर फंस गई 30 वर्षीय युवक से

पति ने अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला : इसके बाद महिला अफसर ने भोपाल पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत कर दी. शिकायत में यह भी बताया कि आरोपित ने उसे 54 साल का बताया था, लेकिन वह 31 साल का निकला. जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. (Cheating in Love Marriage SAI Officer)

भोपाल में शादी समारोह : महिला अधिकारी ने बातचीत में बताया कि उसने सितंबर 2020 में धुनप्रेमल के साथ भोपाल में शादी की. शादी समारोह में सिर्फ परिवार के चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था ताकि किसी किस्म की तड़क-भड़क और बेवजह के खर्चे से बचा जा सके. यहीं नहींं उनकी कोशिश चमक दमक से दूर नई जिंदगी शुरु करने की थी. शादी के बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं क्योंकि रेग्यूलर इंटरवल पर विभागीय ट्रांसफर सामन्य बात है. भोपाल से राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हे पता चला कि जिस शख्स से उन्होने (धुनप्रेमल) शादी की है वो उनसे महज आधी उम्र का ही है. साथ ही उसका किसी किस्म का राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है. उनके साथ धोका हुआ है.

Maulvi Arrest in Indore In Theft : पुलिस ने 500 सीसीटीवी सर्च किए तब मिला चोरों का सुराग, गाजियाबाद से गिरोह के साथ वारदात करने आता था मौलवी

आरोपी ने ऑफ बर्थ छुपाई: साई (SAI) की इस महिला अधिकारी ने खुद ही बताया कि उसके साथ चीटिंग हुई है वो भी शादी के नाम पर. उसे जानकारी दी गई थी कि उसकी जिससे शादी हो रही है वह आदमी तलाकशुदा हैं और उसकी जन्म की तारीख भी 1968 है. उनके पास शादी से पहले धुनप्रेमल का बर्थ सर्टिफिकेट भी आया था, जिसमें 1966 डेथ ऑफ बर्थ बताई गई. महिला का खुला आरोप है कि उसके हसबैंड ने धोखा दिया है जो दस्तावेजों से साफ जाहिर है. उससे 2 साल बड़ा होना बताया जबकि वो काफी छोटा है. लड़के ने खुद को डायवोर्सी बताया और उसके भी पेपर्स दिए अब उनकी भी जांच कराना जरुरी है. इस मामले में रातीबड़ थामे में केस दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी एस. तिवारी ने मीडिया को बताया कि आरोपी पति के खिलाफ गलत कागजात, धोका देकर शादी करने करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Jun 14, 2022, 6:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.