ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - narmada river

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

5 pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
मध्यप्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:00 PM IST

जानिए, क्यों नाचने लगे CM Shivraj Singh Chouhan, ये नहीं देखा तो क्या देखा

अलीराजपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों के साथ जमकर डांस किया. सीएम शिवराज जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने अलीराजपुर पहुंचे थे.

Director Anurag Basu Exclusive: कंगना मेरी अच्छी दोस्त हैं, लेकिन मैं उनकी हर बात से सहमत नहीं

ध्य प्रदेश टूरिज्म के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मशहूर फिल्म डायरेक्टर और राइटर अनुराग बसु ने कहा कि MP में फिल्में बनाने के लिए बहुत अच्छी लोकेशन है. उन्होंने मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग (Film Industry in Madhya Pradesh) को लेकर काफी संभावनाएं जताई है. साथ ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर उन्होंने कहा कि हम अच्छे दोस्त है, लेकिन उनकी हर बात से में सहमत हूं ये जरूरी नहीं.

बीच सड़क पर युवती ने दिखाए ग्लैमरस डांस मूव्स, गृहमंत्री बोले- मोटर व्हीकल एकट के तहत होगी कार्रवाई

इंदौर (Indore) के रसोमा चौराहे (Rasoma Square) पर डांस करने वाले युवती के खिलाफ मोटर यान अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें, यह डांस वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) भी हो रहा है.

Dengue के खिलाफ जंग: 'डेंगू से जंग जनता के संग', CM Shivraj Singh ने की Fogging

डेंगू (War Against Dengue) के बढ़ते कदम को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 'डेंगू से जंग जनता के संग' अभियान शुरु किया है. इसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह (Cm Shivraj Singh Chouhan )ने की. सीएम ने फॉगिंग कर इस अभियान का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

छिंदवाड़ा में डेंगू का कहर, 148 मरीजों की पुष्टि, नगर पालिका के दावों की खुली पोल

कोरोना (Corona) के बाद छिंदवाड़ा में डेंगू (Dengue) के नए मामले (New cases) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका निगम (municipal Corporation) का साफ-सफाई की और ध्यान ही नहीं है. यहां फुवारा चौक पर स्थित गांधी प्रतिमा की हालात ये है कि प्रतिमा के चारों ओर मच्छर और काई के अलावा गंदगी जमा हो चुकी है.

Indore पर दाग: अति कुपोषित बच्चों की संख्या 1 हजार के पार, कलेक्टर बोले-3 महीने में कर देंगे ठीक

इंदौर (No. 1 Clean City Indore) में अतिकुपोषित बच्चों (Malnutrition in children) की संख्या 1115 हो गई है. ये जानकारी जिला कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने दी है. जिला कलेक्टर ने बताया कि इन अति कुपोषित हर बच्चे पर हमनें अधिकारी कर्मचारी लगा दिए हैं. उम्मीद है कि तीन महीने में हम इन बच्चों को कुपोषित की श्रेणी से बाहर निकालने में सफल हो जाएंगे.

1600 किसानों से वापस ली जाएगी सम्मान निधि, लिस्ट में कहीं आपका नाम तो नहीं

कोरोना काल (corona period) में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों (Farmers) के लिए 'किसान सम्मान निधि' (kisan samman nidhi) बहुत कारगर साबित हो रही है. इस बीच शहर (City) में 1600 किसान ऐसे पाए गए हैं, जो पात्र (eligible) न होने के बाद भी निधि (nidhi) का फायदा उठा रहे थे. फिलहाल, ऐसे किसानों को सरकार नोटिस (Notice) भेज रही है, और निधि वापस मांगी जा रही है.

Shocking ! Dindori Collector ने अस्पताल कैंपस में युवक के हाथ से साफ करवाया थूक, video viral

जिला कलेक्टर डिंडौरी (Dindori Collector Ratnakar Jha) रत्नाकर झा का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें वे एक युवक से थूक साफ (Clean The Spit) करवा रहे हैं. कलेक्टर रत्नाकर झा जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण (Hospital Inspection) पर थे . अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र से गुजरते समय उन्होंने देखा कि एक युवक गुटखा थूक रहा है. तभी उन्होंने युवक को थूक साफ करने (Clean The Spit) को कहा.

Pench Tiger Reserve: पेड़ से लिपट कर बादशाहत का ऐलान करता वनराज, जरूर देंखें Rare Video

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) का नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. दरअसल किंगफिशर (Kingfisher Male Tiger) नाम का नर बाघ अपनी टेरिटरी मार्क(Territory marking) कर रहा था. ऐसा करके बाघ अक्सर अपने साम्राज्य पर हक जताते हैं. बाघ एक पेड़ से लिपट रहा है, मानों वो बता रहा हो को ये मेरा एरिया है. टेरिटरी मार्क करने का ये स्टाइल दुर्लभ (Rare Video) है.

VIDEO में देखें तवा डैम के पांच गेट खुलने के बाद का सुंदर नजारा

इटारसी (Itarsi) के पास स्थित तवा डैम (Tawa dam) के पांच गेटों को पांच पांच फीट पर खोल दिया गया. तवा डैम कंट्रोल रूम के अनुसार, इस सीजन में बुधवार को पहली बार पांच गेटों को 5-5 फीट पर खोला गया है. डैम से 4465 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी (narmada river) में छोड़ा जा रहा है.

जानिए, क्यों नाचने लगे CM Shivraj Singh Chouhan, ये नहीं देखा तो क्या देखा

अलीराजपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों के साथ जमकर डांस किया. सीएम शिवराज जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेने अलीराजपुर पहुंचे थे.

Director Anurag Basu Exclusive: कंगना मेरी अच्छी दोस्त हैं, लेकिन मैं उनकी हर बात से सहमत नहीं

ध्य प्रदेश टूरिज्म के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मशहूर फिल्म डायरेक्टर और राइटर अनुराग बसु ने कहा कि MP में फिल्में बनाने के लिए बहुत अच्छी लोकेशन है. उन्होंने मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग (Film Industry in Madhya Pradesh) को लेकर काफी संभावनाएं जताई है. साथ ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर उन्होंने कहा कि हम अच्छे दोस्त है, लेकिन उनकी हर बात से में सहमत हूं ये जरूरी नहीं.

बीच सड़क पर युवती ने दिखाए ग्लैमरस डांस मूव्स, गृहमंत्री बोले- मोटर व्हीकल एकट के तहत होगी कार्रवाई

इंदौर (Indore) के रसोमा चौराहे (Rasoma Square) पर डांस करने वाले युवती के खिलाफ मोटर यान अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें, यह डांस वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) भी हो रहा है.

Dengue के खिलाफ जंग: 'डेंगू से जंग जनता के संग', CM Shivraj Singh ने की Fogging

डेंगू (War Against Dengue) के बढ़ते कदम को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 'डेंगू से जंग जनता के संग' अभियान शुरु किया है. इसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह (Cm Shivraj Singh Chouhan )ने की. सीएम ने फॉगिंग कर इस अभियान का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

छिंदवाड़ा में डेंगू का कहर, 148 मरीजों की पुष्टि, नगर पालिका के दावों की खुली पोल

कोरोना (Corona) के बाद छिंदवाड़ा में डेंगू (Dengue) के नए मामले (New cases) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका निगम (municipal Corporation) का साफ-सफाई की और ध्यान ही नहीं है. यहां फुवारा चौक पर स्थित गांधी प्रतिमा की हालात ये है कि प्रतिमा के चारों ओर मच्छर और काई के अलावा गंदगी जमा हो चुकी है.

Indore पर दाग: अति कुपोषित बच्चों की संख्या 1 हजार के पार, कलेक्टर बोले-3 महीने में कर देंगे ठीक

इंदौर (No. 1 Clean City Indore) में अतिकुपोषित बच्चों (Malnutrition in children) की संख्या 1115 हो गई है. ये जानकारी जिला कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने दी है. जिला कलेक्टर ने बताया कि इन अति कुपोषित हर बच्चे पर हमनें अधिकारी कर्मचारी लगा दिए हैं. उम्मीद है कि तीन महीने में हम इन बच्चों को कुपोषित की श्रेणी से बाहर निकालने में सफल हो जाएंगे.

1600 किसानों से वापस ली जाएगी सम्मान निधि, लिस्ट में कहीं आपका नाम तो नहीं

कोरोना काल (corona period) में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों (Farmers) के लिए 'किसान सम्मान निधि' (kisan samman nidhi) बहुत कारगर साबित हो रही है. इस बीच शहर (City) में 1600 किसान ऐसे पाए गए हैं, जो पात्र (eligible) न होने के बाद भी निधि (nidhi) का फायदा उठा रहे थे. फिलहाल, ऐसे किसानों को सरकार नोटिस (Notice) भेज रही है, और निधि वापस मांगी जा रही है.

Shocking ! Dindori Collector ने अस्पताल कैंपस में युवक के हाथ से साफ करवाया थूक, video viral

जिला कलेक्टर डिंडौरी (Dindori Collector Ratnakar Jha) रत्नाकर झा का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें वे एक युवक से थूक साफ (Clean The Spit) करवा रहे हैं. कलेक्टर रत्नाकर झा जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण (Hospital Inspection) पर थे . अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र से गुजरते समय उन्होंने देखा कि एक युवक गुटखा थूक रहा है. तभी उन्होंने युवक को थूक साफ करने (Clean The Spit) को कहा.

Pench Tiger Reserve: पेड़ से लिपट कर बादशाहत का ऐलान करता वनराज, जरूर देंखें Rare Video

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) का नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. दरअसल किंगफिशर (Kingfisher Male Tiger) नाम का नर बाघ अपनी टेरिटरी मार्क(Territory marking) कर रहा था. ऐसा करके बाघ अक्सर अपने साम्राज्य पर हक जताते हैं. बाघ एक पेड़ से लिपट रहा है, मानों वो बता रहा हो को ये मेरा एरिया है. टेरिटरी मार्क करने का ये स्टाइल दुर्लभ (Rare Video) है.

VIDEO में देखें तवा डैम के पांच गेट खुलने के बाद का सुंदर नजारा

इटारसी (Itarsi) के पास स्थित तवा डैम (Tawa dam) के पांच गेटों को पांच पांच फीट पर खोल दिया गया. तवा डैम कंट्रोल रूम के अनुसार, इस सीजन में बुधवार को पहली बार पांच गेटों को 5-5 फीट पर खोला गया है. डैम से 4465 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी (narmada river) में छोड़ा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.