नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एयर इंडिया लि. के एयर एशिया इंडिया में पूरी हिस्सेदारी के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सीसीआई ने मंगलवार को एक नोटिस में कहा कि टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) की परोक्ष रूप से पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एयर इंडिया लिमिटेड (एआईएल) के एयरएशिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की संपूर्ण इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है.
एयर एशिया इंडिया, टीएसपीएल और एयर एशिया इनवेस्टमेंट लि. (एएआईएल) का संयुक्त उद्यम है. इसमें टाटा संस प्राइवेट लि. की 83.67 प्रतिशत और एयर एशिया इनवेस्टमेंट लि. की 16.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है. एयर एशिया इंडिया ने जून, 2014 में परिचालन शुरू किया था. कंपनी देश में अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन, एयर कार्गो परिवहन और चार्टर उड़ान सेवाएं प्रदान करती है. इसका कोई अंतरराष्ट्रीय परिचालन नहीं है.
-
CCI approves acquisition of entire shareholding in Air Asia India by Air India, a wholly-owned subsidiary of Tata Sons pic.twitter.com/TqUE8kFiYC
— CCI (@CCI_India) June 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CCI approves acquisition of entire shareholding in Air Asia India by Air India, a wholly-owned subsidiary of Tata Sons pic.twitter.com/TqUE8kFiYC
— CCI (@CCI_India) June 14, 2022CCI approves acquisition of entire shareholding in Air Asia India by Air India, a wholly-owned subsidiary of Tata Sons pic.twitter.com/TqUE8kFiYC
— CCI (@CCI_India) June 14, 2022
सीसीआई ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि उसने टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एयर इंडिया को एयर एशिया इंडिया में संपूर्ण शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. उल्लेखनीय है कि टाटा संस प्राइवेट लि. की पूर्ण अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लि. ने एयर इंडिया और सस्ती हवाई सेवाएं देने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस का पिछले साल अधिग्रहण किया था.