जबलपुर। मामूली विवाद में दो सुरक्षाकर्मियों की ट्रक से कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है, पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क हादसे का लगा, लेकिन जब बारीकी से पड़ताल की गई तो को ट्रक चालक और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए विवाद और इसी विवाद में हत्या किए जाने का खुलासा हुआ.
ट्रक के चालक और क्लीनर ने जानबूझकर इन स्कूटी सवार दोनों सुरक्षाकर्मियों को टक्कर मारी थी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से पहले दोनों मृतकों और ट्रक के चालक क्लीनर के बीच विवाद हुआ था. मक्के से भरे ट्रक आरोपी लेकर आए थे और मक्के में वजन बढ़ाने के लिए उसमें पटिया और कुछ सामान लेकर आये थे. उस चीज को आरोपी छिपाने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच दोनों सुरक्षा गार्डों ने आरोपियों को पकड़ लिया था.
इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था. चालक और क्लीनर द्वारा घटना कारित की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे इन्हें रिमांड पर लिया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, हालांकि आरोपियों ने पहले कोशिश की थी कि मामला रोड एक्सीडेंट का बना रहे, लेकिन अब मामला सामने आने के बाद इनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा.