छतरपुर। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए गांव उर्दू की ग्राम पंचायत के पांच कमरों की पुताई के लिए 3 मजदूरों ने 69 दिनों तक लगातार काम किया है और इस पुताई का खर्च 59 हजार रुपए आया है.
यह सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लग रहा हो, लेकिन यह एकदम हकीकत है और चौंकाने वाली बात यह है कि पंचायत की तरफ से इन तमाम बिलों को अधिकारियों से सेटिंग्स कर पास भी करा लिया गया है. इसका सारा पैसा सरपंच के खाते में पहुंचा दिया गया है. इस मामले में भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में ADM प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.