सिंगरौली। जिले के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी दोपहर की चिलचिलाती धूप से कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है. दोपहर से लेकर शाम करीब 4:00 से 5:00 बजे तक चिलचिलाती धूप के साथ-साथ गर्म हवाओं का झोंके से लोग खासे परेशान हैं.
दरअसल सिंगरौली के तापमान में क्रमशः लगातार कई दिनों से गिरावट होने के बावजूद भी दोपहर की चिलचिलाती धूप से कोई राहत नहीं मिल रही है. लोग धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए चेहरा ढंककर बाहर निकलते हैं. तापमान में गिरावट के साथ-साथ उमस का भी असर तेजी से बढ़ रहा है और इससे राहत पाने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. जिले में आज का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है.