शाजापुर। जिले के शुजालपुर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सोमवार को तहसील चौराहा में चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का सभी लोगों से आग्रह किया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के लोगों ने नारा भी दिया, 'स्वदेशी वस्तुओं को अपनाओ देश बचाओ', 'चाइना वस्तुओं का करो बहिष्कार तब होगा देश का उद्धार' का नारा भी लगाया.
इस दौरान मंच पर उपस्थित सदस्यों ने हाथों में बैनर लेकर स्वदेशी वस्तुओं को खरीदते हुए राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए संदेश दिया. गौरतलब है कि इन दिनों भारत-चीन के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव करते के चलते केंद्र सरकार के चीन के कई सामानों के आयात पर पाबंदी लगा दी है.