ग्वालियर। शहर के शिंदे की छावनी इलाके में रॉन्ग साइड बाइक लेकर घुसे युवक से विवाद एक दरोगा को भारी पड़ गया. पहले तो दरोगा ने अपनी शान में युवक द्वारा कहे गए कुछ शब्दों को दिमाग पर ले लिया और सरेआम उसकी मारपीट कर दी. इसके साथ ही गाली-गलौज करते हुए उसे मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की, तभी किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. एक दरोगा की सरेआम गुंडई को देखते हुए एसपी में तत्काल दरोगा यूएस राजोरिया को सस्पेंड कर दिया है,
दरअसल, सोमवार की दोपहर एक नवयुवक चिड़िया घर की तरफ से शिंदे की छावनी तिराहे की तरफ आ रहा था, तभी चौराहे पर एक दुकान के सहारे खड़े दरोगा यूएस राजोरिया और उसके साथी सहकर्मी ने युवक को पकड़ लिया. वाद-विवाद में युवक ने खुद को एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का बेटा बताने के बाद वहां से जाने की कोशिश की. इस पर दरोगा राजोरिया बिफर गया और उसने युवक की सरेआम मारपीट कर दी.
दरोगा ने खुद ही युवक को घूसों से पीटा और थप्पड़ भी लगाए, इसके साथ ही बाद में उसेे जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की. इस दौरान उसके साथ खड़ा आरक्षक चुपचाप यह सब देखता रहा. उसने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. बाद में युवक चला गया और दरोगा का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला संज्ञान में आते ही एसपी में तुरंत दरोगा राजोरिया को सस्पेंड कर दिया.