अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोरोना के बचाव के अन्य नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन परिवहन विभाग में शासन की इस अपील का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यहां नियमों को ताक में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है.
एक ओर पूरा जिला करोना की चपेट में आ गया है, रोजाना 20 से अधिक मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं. शासन, प्रशासन पूरी जद्दोजहद से जनता को कोरोना से संबंधित जागरूकता एवं जानकारियां समय-समय पर दे रहा है, लेकिन जिला परिवहन विभाग खुद ही शासन के दिशानिर्देशों को दरकिनार कर रहा है. विभाग के परिसर में दलालों के द्वारा परिवहन विभाग में काम करवाने आए लोगों को एकत्र कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
बता दें कि, परिवहन विभाग के परिसर के अंदर शेड निर्माण के नीचे विभाग से अलग अन्य लोग भी मौजूद रहते हैं, जो कि परिवहन तथा उपभोक्ताओं के बीच दलाली का काम करते हैं. लेकिन इन दिनों ये कोरोना कैरियर बने हुए हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं और यह सब परिवहन विभाग की सरपरस्ती में हो रहा है.