ETV Bharat / briefs

ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना सड़क निर्माण, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध - mpnews

मंडला से जबलपुर तक हो रहे सड़क निर्माण के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. यहां उड़ने वाले धूल के गुबार ने ग्रामीणों को बीमार करना शुरू कर दिया है.

प्रशासन और नेताओं के खिलाफ ग्रामीण उतरे सड़क पर
author img

By

Published : May 14, 2019, 2:18 PM IST

मण्डला। मंडला से जबलपुर तक बन रहा 97 किलोमीटर का मार्ग रहवासियों के लिए समस्याओं का सबब बन चुका है. यहां हमेशा ही ग्रामीण जाम लगाकर अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन नतीजा हमेशा सिफर ही होता है.

प्रशासन और नेताओं के खिलाफ ग्रामीण उतरे सड़क पर


जबलपुर से मण्डला नेशनल हाईवे क्रमांक 30 बीते चार सालों से बन रहा है. मण्डला से जबलपुर तक धूल का गुबार उड़ रहा है और इस नेशनल हाईवे से लगे गांव के ग्रामीण उड़ने वाली धूल के चलते बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खाने से लेकर पीने के पानी तक से इनके शरीर में धूल की इतनी मात्रा जा रही कि बीमार होना इनकी नियति बन गयी है. वहीं पूरे शरीर से लेकर घर-बाहर, कपड़े और बिस्तर ऐसा कुछ नहीं बचा, जिसमें धूल नहीं भरी हो.

मण्डला। मंडला से जबलपुर तक बन रहा 97 किलोमीटर का मार्ग रहवासियों के लिए समस्याओं का सबब बन चुका है. यहां हमेशा ही ग्रामीण जाम लगाकर अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन नतीजा हमेशा सिफर ही होता है.

प्रशासन और नेताओं के खिलाफ ग्रामीण उतरे सड़क पर


जबलपुर से मण्डला नेशनल हाईवे क्रमांक 30 बीते चार सालों से बन रहा है. मण्डला से जबलपुर तक धूल का गुबार उड़ रहा है और इस नेशनल हाईवे से लगे गांव के ग्रामीण उड़ने वाली धूल के चलते बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खाने से लेकर पीने के पानी तक से इनके शरीर में धूल की इतनी मात्रा जा रही कि बीमार होना इनकी नियति बन गयी है. वहीं पूरे शरीर से लेकर घर-बाहर, कपड़े और बिस्तर ऐसा कुछ नहीं बचा, जिसमें धूल नहीं भरी हो.

Intro:मण्डला से जबलपुर तक बन रहा 97 किलोमीटर का मार्ग रहवासियों के लिए समस्याओं का सबब बन चुका है यहाँ हमेसा ही ग्रामीण जाम लगा कर अपनी समस्यों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं लेकिन नतीजा हमेसा ही शिफर होता है और निर्माण कार्य के दौरान उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए पानी भी नही डाला जाता


Body:जबलपुर से मण्डला नेशनल हाइवे क्रमांक 30 बीते चार सालों से बन रहा है,लेकिन इन चार सालों के निर्माण की बात करें तो काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि अभी और कितने साल इस 97 किलोमीटर की रोड को पूरा होने में लगेंगे कहा जा सकता,इस मार्ग को तय समय से पूरा करना तो दूर इतना समय हो चुका की मण्डला से आगे रायुपर की यही सड़क जो बन चुकी है उसमें गड्ढे होने लगे और जगह जगह से वह टूटने लगी लेकिन मण्डला से जबलपुर तक आज भी वही धूल का गुबार उड़ रहा है और इस नैशनल हाइवे से लगे गाँव के ग्रामीण उड़ने वाली धूल के चलते कहीं बीमार हो रहे हैं तो कहीं उन्हें दमा की शिकायत हो रही तो कहीं जख्म पर ऐसे लाइलाज इंफेक्शन हो रहे कि इनकी जान पर ही बन आयी है,इन ग्रामीणों का कहना है कि खाने से लेकर पीने के पानी तक से इनके शरीर मे धूल की इतनी मात्रा जा रही कि बीमार होना इनकी नियति बन गयी है वहीं पूरे शरीर से लेकर घर बहार कपड़े और बिस्तर ऐसा कुछ नहीं बचा जिसमे धूल शामिल न हो,इस लिए ग्रामीणों के द्वारा बार बार सड़क के निर्माण को लेकर रास्ता तक बंद करना पड़ता है तब नेताओं से लेकर शासन,प्रशासन इन ग्रामीणों के पास हमदर्दी जताने आते जरूर हैं और इन नेताओं और अधिकारियों को दिखाने के लिए ठेकेदार के द्वारा एक दो दिन सड़क में पानी डलवा दिया जाता है जो फिर अचानक ही बंद भी करा दिया जाता है और उड़ने लगती है वही धूल जो इन ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है


Conclusion:इस मार्ग को लेकर अब तक दर्जनों बार चक्काजाम अलग अलग ग्राम के निवासियों के द्वारा कभी सड़क पर रखे मटेरियल के चलते होने वाले हादसों को लेकर,कभी धूल को लेकर या दूसरी समस्याओं को लेकर किया जा चुका है यही नज़ारा फिर से मण्डला से 10 किलोमीटर दूर तिंदनी गाँव मे दिखा लेकिन अचार सहिंता का हवाला देकर पुलिस कर्मियों के द्वारा इसे हटवाया गया और फौरी तौर पर टैंकर से पानी भी सड़क पर डालने की शुरुआत भी हुई अब देखना यह होगा कि पानी की कमी से जूझ रहे ग्रामीण इलाके से सड़क पर कब तक पानी डाला जाएगा

बाईट--शिल्पा दुबे
बाईट-विस्वास पटेल
बाईट-शंतलाल
बाईट--कुलवंसा बाई
बाईट--प्रीति धूर्बे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.