मण्डला। मंडला से जबलपुर तक बन रहा 97 किलोमीटर का मार्ग रहवासियों के लिए समस्याओं का सबब बन चुका है. यहां हमेशा ही ग्रामीण जाम लगाकर अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन नतीजा हमेशा सिफर ही होता है.
जबलपुर से मण्डला नेशनल हाईवे क्रमांक 30 बीते चार सालों से बन रहा है. मण्डला से जबलपुर तक धूल का गुबार उड़ रहा है और इस नेशनल हाईवे से लगे गांव के ग्रामीण उड़ने वाली धूल के चलते बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खाने से लेकर पीने के पानी तक से इनके शरीर में धूल की इतनी मात्रा जा रही कि बीमार होना इनकी नियति बन गयी है. वहीं पूरे शरीर से लेकर घर-बाहर, कपड़े और बिस्तर ऐसा कुछ नहीं बचा, जिसमें धूल नहीं भरी हो.