उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा में सांची पार्लर और वाहन पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को हिरासत में लेकर शहर में जुलूस निकाला है.
जयसिंह पुरा में दो दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने सांची पार्लर और क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए थे. मामले की जानकारी लगने के बाद महाकाल थाना पुलिस ने जांच शुरु की और 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों का भय लोगों के मन से खत्म करने के लिए पुलिस ने जयसिंहपुरा क्षेत्र में जुलूस निकाला.
थाना प्रभारी अरविंद तोमर ने बताया कि गाड़ी टकराने की बात पर दो पक्षों में विवाद हुआ था. बदमाशों ने बाद में क्षेत्र में वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ लोगों के साथ मारपीट भी की थी. सभी बदमाश अपने क्षेत्र में रंगदारी जमाने और मारपीट का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था.