नरसिंहपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बाद भी लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत शहर की 60 दुकानों से 9520 रूपये जुर्माना वसूला. वहीं तेंदूखेड़ा में भी 43 लोगों पर कुल 4 हजार 660 रूपये का जुर्माना लगाया गया.
कलेक्टर वेद प्रकाश ने निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. कलेक्टर के निर्देशों का पालन करने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इस सिलसिले में शहर में एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान गाइडलाइन का पालन न करने वाले 60 दुकानदारों पर कुल 9 हजार 520 रूपये का जुर्माना लिया गया.
वहीं मास्क नहीं लगाने वाले 210 व्यक्तियों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए गए. इसके अलावा तेंदूखेड़ा में राजस्व विभाग, नगरीय निकाय और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले 43 लोगों के खिलाफ 4660 रूपये का जुर्माना लगाया.
प्रशासन की संयुक्त टीम ने लोगों से मास्क, फेस कवर लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथों को साबुन- पानी या सेनेटाइजर से साफ करने की अपील की है. साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि यदि कोई कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.