श्योपुर। श्योपुर से ग्वालियर और सबलगढ़ तक आने-जाने वाली नेरोगेज ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है. रेलवे मंडल द्वारा आसन नदी के पुल को दुरुस्त किये जाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इस लिए उम्मीदें यह लगाई जा रही हैं कि इसी सप्ताह पुल का काम पूरा कर लिया जाएगा और आगामी 30 अप्रैल तक सभी ट्रेनें फिर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ सकेंगी.
बता दें कि आसन नदी के पुल में दरारे आने के बाद 11 अप्रैल से नेरोगेज ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था, जिसकी वजह से यात्रियों को निजी बस संचालकों को कई गुना अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि पुल की मरम्मत का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. जल्द ही कार्य पूरा होते ही ट्रेने फिर से बहाल कर दी जाएगी.