ETV Bharat / briefs

महिला को लगा पीएम ने जमा कराए हैं 3 लाख रुपये, खर्च करने के बाद घर पहुंची पुलिस - prime minister jan dhan yojana

सिरसोना गांव की रहने वाली एक महिला के जनधन खाते में अचानक तीन लाख रुपए आ गए. महिला को लगा कि पीएम मोदी ने उसके खाते में पैसे डलवाए हैं. लिहाजा उसने पैसे अपने अकाउंट से निकाल लिए.

jan dhan
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 11:50 PM IST

शिवपुरी: जिले की करैरा तहसील में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सिरसोना गांव की रहने वाली एक महिला के जनधन खाते में अचानक तीन लाख रुपए आ गए. महिला को लगा कि पीएम मोदी ने उसके खाते में पैसे डलवाए हैं. लिहाजा उसने पैसे अपने अकाउंट से निकाल लिए.

shivpuri

महिला ने अपने अकाउंट में आए पैसों से अपना पूरा कर्ज चुका दिया और बची हुई रकम से अपने पति सुरेंद्र कोहली के लिए बाइक, खुद के लिए गहने भी खरीद लिए लेकिन मामला उल्टा उस समय पड़ गया जब महिला के घर पुलिस पहुंच गई. महिला के पास से पुलिस ने 85 हजार रुपये कैश लेकर बैंक को दे दिए हैं. बाकी पैसा लौटाने के लिए महिला को वक्त दिया गया है. महिला का कहना है कि बैंक प्रबंधन पैसे वापस नहीं करने पर बैंक प्रबंधन द्वारा पुलिस कार्रवाई करवाने की धमकी दी गई है.

जब इस पूरे मामले की जानकारी के लिए ईटीवी भारत की टीम व्यापारी अनिल नागर के परिवारजनों से बात की तो उनका कहना है की उनकी बच्ची की शादी है और यह पैसा ट्रैक्टर बेंचकर अकाउंट में डाला गया था लेकिन जब पैसे निकालने के लिए बैंक में पहुंचे तो पैसा नहीं मिला.

महिला ने जिस खाताधारक के पैसे निकाले हैं उसका कहना है कि गलती के लिए बैंक मैनेजर जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हमने ट्रैक्टर बेंचकर बैंक में पैसे जमा किए हैं. लेकिन जब पैसे निकालने के लिए बैंक में पहुंचे तो पैसा नहीं मिला. फरियादी ने शाखा प्रबंधक से मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद आपको आपका पैसा मिल जाएगा.

ईटीवी भारत की टीम ने सिरसोद स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक से बात करनी चाही तो उसने कैमरे के सामने आने से साफ-साफ इंकार कर दिया. इस पूरे मामले में ना तो गलती पैसे निकालने वाली महिला की है और ना ही व्यापारी अनिल नागर की. पूरी गलती बैंक प्रबंधक की है जो कि आधार कार्ड लिंक सही रूप से करने में असमर्थ रहा

शिवपुरी: जिले की करैरा तहसील में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सिरसोना गांव की रहने वाली एक महिला के जनधन खाते में अचानक तीन लाख रुपए आ गए. महिला को लगा कि पीएम मोदी ने उसके खाते में पैसे डलवाए हैं. लिहाजा उसने पैसे अपने अकाउंट से निकाल लिए.

shivpuri

महिला ने अपने अकाउंट में आए पैसों से अपना पूरा कर्ज चुका दिया और बची हुई रकम से अपने पति सुरेंद्र कोहली के लिए बाइक, खुद के लिए गहने भी खरीद लिए लेकिन मामला उल्टा उस समय पड़ गया जब महिला के घर पुलिस पहुंच गई. महिला के पास से पुलिस ने 85 हजार रुपये कैश लेकर बैंक को दे दिए हैं. बाकी पैसा लौटाने के लिए महिला को वक्त दिया गया है. महिला का कहना है कि बैंक प्रबंधन पैसे वापस नहीं करने पर बैंक प्रबंधन द्वारा पुलिस कार्रवाई करवाने की धमकी दी गई है.

जब इस पूरे मामले की जानकारी के लिए ईटीवी भारत की टीम व्यापारी अनिल नागर के परिवारजनों से बात की तो उनका कहना है की उनकी बच्ची की शादी है और यह पैसा ट्रैक्टर बेंचकर अकाउंट में डाला गया था लेकिन जब पैसे निकालने के लिए बैंक में पहुंचे तो पैसा नहीं मिला.

महिला ने जिस खाताधारक के पैसे निकाले हैं उसका कहना है कि गलती के लिए बैंक मैनेजर जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हमने ट्रैक्टर बेंचकर बैंक में पैसे जमा किए हैं. लेकिन जब पैसे निकालने के लिए बैंक में पहुंचे तो पैसा नहीं मिला. फरियादी ने शाखा प्रबंधक से मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद आपको आपका पैसा मिल जाएगा.

ईटीवी भारत की टीम ने सिरसोद स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक से बात करनी चाही तो उसने कैमरे के सामने आने से साफ-साफ इंकार कर दिया. इस पूरे मामले में ना तो गलती पैसे निकालने वाली महिला की है और ना ही व्यापारी अनिल नागर की. पूरी गलती बैंक प्रबंधक की है जो कि आधार कार्ड लिंक सही रूप से करने में असमर्थ रहा

Intro:स्लग-स्पेशल पेकेज
अपने ही पैसे के लिए भटकता व्यापारी
एंकर-शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के सिरसोना ग्राम की महिला ललिता कोहली ने थंब इंप्रेशन मशीन से करीबन3 लाख रुपए निकाल लिए महिला ने समझा कि उसके जन धन खाते में प्रधानमंत्री मोदी ने यह रकम डाली है वेहद खुश होकर महिला ने उन पैसों से अपना पूरा कर्ज स चुका दिया और बची हुई रकम सेअपने पति सुरेंद्र कोहली के लिए बाइक बा खुद के लिए गहने भी खरीद लिए बैंक का अमला पुलिस के साथ उसके घर पहुंचा और सारी सच्चाई बताई तो चेहरे की सारी खुशियां गायब हो गयी महिला के पास से मिले नगद85हज़ार रुपए बैंक अमले ने ले लिए हैं शेष पैसे के लिए महिला को समय दिया गया हैवहीं जब महिला ललिता कोहली से इस पूरे मामले की जानकारी ली गयी तो महिला का कहना है कि बैंक प्रबंधन द्वारा महिला के घर पहुंच कर धमकी दी गयी और यदि महिला ने पैसे वापस नहीं किए तो पुलिस कार्रवाई करवाएंगे ऐसा वाक्या कहकर अमला बापिस लौट गया दरअसल ग्राम सिरसौद में दुकानदार अनिल नागर के खाते से महिला का आधार नंबर लिंक हो गया महिला को भी इस बात की जानकारी नहीं थी ।


Body: जब इस पूरे मामले की जानकारी के लिए ईटीवी भारत की टीम ने व्यापारी अनिल नागर के परिवारजनों से बात की तो उनका कहना है की उनकी बच्ची की शादी है और यह पैसा ट्रैक्टर बेच कर अकाउंट में डाला गया था लेकिन जब पैसे निकालने के लिए बैंक में पहुंचे तो पैसा प्राप्त नहीं हुआ जब व्यापारी के परिजन शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे तो इस बारे में मैनेजर ने कहा कि कुछ दिन बाद आपको आपका पैसा मिल जाएगा जब इस मामले की जानकारी के लिए ई टी वी भारत की टीम नेसिरसोद स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक से बात करनी चाही तो उसने कैमरे के सामने आने से साफ-साफ इंकार कर दिया अब देखना यह होगा कि व्यापारी अनिल नागर को उसका पैसा वापस मिल पाता है या फिर वह बैंक के चक्कर काटते काटते हताश हो जाएगा हालांकि इस पूरे मामले में ना तो गलती पैसे निकालने वाली महिला की है और ना ही व्यापारी अनिल नागर की यह सारी फॉल्ट बैंक प्रबंधक की है जोकि आधार कार्ड लिंक सही रूप से करने में असमर्थ रहा।


Conclusion:व्हीओ1- बच्ची की शादी के लिए पैसा इकट्ठा किया था जो कि ट्रैक्टर बेच कर खाते में डाला गया था पैसा ना मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
बाइट-व्यापारी की पत्नी
व्हीओ2- जब बैंक में पैसा निकालने के लिए गए तो पैसा नहीं मिला और वह पैसा ललिता कोहली नाम की महिला जो सिरसोना में रहती है उसके द्वारा निकाल लिया गया था यह सब बैंक मैनेजर की गलती के कारण हुआ।
बाइट-व्यापारी का भाई
व्हीओ3- ललिता कोहली महिला जो कि सिरसोना ग्राम में रहती है का कहना है कि उसको इस बारे में जानकारी नहीं थी उसे यह लगा कि यह पैसा नरेंद्र मोदी द्वारा जन-धन योजना में उसके खाते में डाला गया है।
बाइट-ललिता कोहली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.