इंदौर। कर्मचारियों को अपने ऑफिस के प्रति किस कदर लगाव हो सकता है, इसकी एक बानगी इंदौर में देखने को मिली, जहां शहर के मिश्रीलाल के संकल्प पूरा होते ही उन्हें इंदौर में आयोजित अतुल्य आईटी पार्क के लोर्कापण कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की मौजूदगी में जूते पहनाए गए.
दरअसल, इंदौर के एकेवीएन में पदस्थ रहे मिश्रीलाल विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. मिश्रीलाल ने 1994 में शपथ ली थी कि वह जूते-चप्पल तभी पहनेंगे, जब विभाग का नया दफ्तर बन जाएगा. इस बीच मिश्रीलाल रिटायर हो गए. इस दौरान उन्होंने कभी भी जूते-चप्पल नहीं पहने, लेकिन जैसे ही इंदौर के आईटी पार्क में एकेवीएन की नई बिल्डिंग बनी और उसका शुभारंभ हुआ, इसके साथ ही मिश्रीलाल का संकल्प पूरा हो गया.
अतुल्य आईटी पार्क कार्यक्रम के लोर्कापण के मौके पर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नंगे पैर रहने की शपथ लेना अपने आप में बड़ा निर्णय है. जब भी पैरों में पत्थर चुभते हैं, तो व्यक्ति को अपने अधूरे संकल्प की याद आ जाती है. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मिश्रीलाल के संकल्प को लेकर खासे खुश नजर आए.