ETV Bharat / briefs

25 साल बाद इंदौर के मिश्रीलाल ने पहने जूते, इस वजह से सालों से रहते थे नंगे पैर

कर्मचारियों को अपने ऑफिस के प्रति किस कदर लगाव हो सकता है, इसकी एक बानगी इंदौर में देखने को मिली, जहां शहर के मिश्रीलाल के संकल्प पूरा होते ही उन्हें इंदौर में आयोजित अतुल्य आईटी पार्क के लोर्कापण कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की मौजूदगी में जूते पहनाए गए.

mishrilal
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 8:22 PM IST

इंदौर। कर्मचारियों को अपने ऑफिस के प्रति किस कदर लगाव हो सकता है, इसकी एक बानगी इंदौर में देखने को मिली, जहां शहर के मिश्रीलाल के संकल्प पूरा होते ही उन्हें इंदौर में आयोजित अतुल्य आईटी पार्क के लोर्कापण कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की मौजूदगी में जूते पहनाए गए.

इंदौर

दरअसल, इंदौर के एकेवीएन में पदस्थ रहे मिश्रीलाल विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. मिश्रीलाल ने 1994 में शपथ ली थी कि वह जूते-चप्पल तभी पहनेंगे, जब विभाग का नया दफ्तर बन जाएगा. इस बीच मिश्रीलाल रिटायर हो गए. इस दौरान उन्होंने कभी भी जूते-चप्पल नहीं पहने, लेकिन जैसे ही इंदौर के आईटी पार्क में एकेवीएन की नई बिल्डिंग बनी और उसका शुभारंभ हुआ, इसके साथ ही मिश्रीलाल का संकल्प पूरा हो गया.

अतुल्य आईटी पार्क कार्यक्रम के लोर्कापण के मौके पर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नंगे पैर रहने की शपथ लेना अपने आप में बड़ा निर्णय है. जब भी पैरों में पत्थर चुभते हैं, तो व्यक्ति को अपने अधूरे संकल्प की याद आ जाती है. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मिश्रीलाल के संकल्प को लेकर खासे खुश नजर आए.

इंदौर। कर्मचारियों को अपने ऑफिस के प्रति किस कदर लगाव हो सकता है, इसकी एक बानगी इंदौर में देखने को मिली, जहां शहर के मिश्रीलाल के संकल्प पूरा होते ही उन्हें इंदौर में आयोजित अतुल्य आईटी पार्क के लोर्कापण कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की मौजूदगी में जूते पहनाए गए.

इंदौर

दरअसल, इंदौर के एकेवीएन में पदस्थ रहे मिश्रीलाल विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. मिश्रीलाल ने 1994 में शपथ ली थी कि वह जूते-चप्पल तभी पहनेंगे, जब विभाग का नया दफ्तर बन जाएगा. इस बीच मिश्रीलाल रिटायर हो गए. इस दौरान उन्होंने कभी भी जूते-चप्पल नहीं पहने, लेकिन जैसे ही इंदौर के आईटी पार्क में एकेवीएन की नई बिल्डिंग बनी और उसका शुभारंभ हुआ, इसके साथ ही मिश्रीलाल का संकल्प पूरा हो गया.

अतुल्य आईटी पार्क कार्यक्रम के लोर्कापण के मौके पर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नंगे पैर रहने की शपथ लेना अपने आप में बड़ा निर्णय है. जब भी पैरों में पत्थर चुभते हैं, तो व्यक्ति को अपने अधूरे संकल्प की याद आ जाती है. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मिश्रीलाल के संकल्प को लेकर खासे खुश नजर आए.

Intro:कर्मचारियों का अपने ऑफिस के प्रति लगाव इस कदर हो सकता है कि वह ऑफिस की बिल्डिंग ना बनने पर विरोध स्वरूप सालों साल जूते ही ना पहने, ऐसी ही कहानी है इंदौर के एकेवीएन में पदस्थ रहे मिश्रीलाल की जो बीते 24 सालों से बिना जूते चप्पल पहने रह रहे थे अब जबकि इंदौर में अतुल्य आईटी पार्क की बिल्डिंग का शुभारंभ हुआ तो मिश्री लाल ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की मौजूदगी में जूते पहनकर अपना संकल्प पूरा किया


Body:दरअसल विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर काम करते हुए मिश्रीलाल ने 1994 में शपथ ली थी कि वह जूते चप्पल तभी पहनेंगे जब विभाग का दफ्तर अपने भवन में होगा इस बीच मिश्रीलाल रिटायर हो गए लेकिन वे नंगे पैर ही रहे रिटायरमेंट के दौरान उन्हें कई लोगों ने मनाया लेकिन वह नहीं माने 24 साल बाद अब जबकि इंदौर के आईटी पार्क में एकेवीएन की नई बिल्डिंग बनी और उसका शुभारंभ हुआ तो एकेवीएन केएमडी कुमार पुरुषोत्तम ने मिश्रीलाल को मंच पर बुलाकर उन्हें जूते पहनाए इस दौरान मुख्य अतिथि के बतौर लोक सभा स्पीकर ने कहा की नंगे पर रहने की शपथ अपने आप में बड़ा निर्णय है जब भी पैरों में पत्थर छुपते हैं तो व्यक्ति को अधूरे संकल्प की याद दिलाते हैं इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मिश्रीलाल के संकल्प को लेकर खा से अभिभूत नजर आए


Conclusion:बाइट मिश्रीलाल सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एकेवीएन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.