हरदा। महाराणा सेना के नेतृत्व में शहर के युवाओं ने नगर के महाराणा प्रताप चौक पर महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने शिवसेना को हिंदू विरोधी पार्टी बताते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने सरकार द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना के ऑफिस की बिल्डिंग को तोड़े जाने की कार्रवाई को भी गलत ठहराया है.
![Maharana Army burnt effigy of Maharashtra government and Sanjay Raut](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:22:57:1599821577_mp-har-03-harda-mharastr-srkar-ka-putla-dhan-packege1-7203446-sd-sd-h_11092020160316_1109f_01634_93.jpg)
महाराणा सेना से जुड़े युवाओं का कहना है कि, फिल्म अभिनेत्री कंगना का अपमान देश की मां बहनों का अपमान है, महाराणा सेना किसी भी महिला के अपमान को सहन नहीं करेगी. संगठन से जुड़े युवाओं का कहना है कि, शिवसेना की स्थापना करने वाले स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे की आत्मा आज अपने बेटे के इस कृत्य से काफी दुखी होगी. हिंदुओं के हित की बात करने वाली शिवसेना आज सत्ता के लालच में हिंदू विरोधी कार्य कर रही है. जिसको लेकर देश का हर युवा महाराष्ट्र सरकार के विरोध में हैं.
युवाओं ने नारेबाजी करते हुए साधु संतों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर भी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अकेली नहीं है, आज उनके साथ हरदा जिले का युवा कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है. यदि सरकार के द्वारा इस तरह से बदले की कार्रवाई की गई, तो युवा मुंबई कूच कर पूरी मुंबई को बंधक बना लेंगे. सुनील राजपूत का कहना है कि, कंगना रनौत ने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम शुरू की थी. लेकिन सरकार उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है.