खरगोन। जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का आलम एक बार फिर देखने को मिला है. अस्पताल में उपयोग किया गया सामान खुले में फेंका जा रहा है, जिससे संक्रमण की आशंका बढ़ रही है. अस्पताल में वेस्ट मैनेजमेंट सिसटम को नहीं लागू किया जा रहा है.
खरगोन जिला अस्पताल में उपयोग में लाई गई सिरिंज, निडिल और अन्य वेस्टेज सामग्री कर्मचारी उपयोग के बाद कहीं भी फेंक दे रहे हैं. इस लापरवाही के चलते मरीजों और उनके सहयोगियों को संक्रमण जनित बीमारियां होने की आशंका बढ़ रही है.
वहीं, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर जोशी का कहना है कि उनके अस्पताल में अपशिष्ठ प्रबंधन की पूरी व्यवस्था है. लेकिन अगर किसी ने अपशिष्ठ प्रबंधन ना कर वेस्ट सामान को सीधे फेंक दिया है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.