भोपाल। पिछले दिनों फनी तूफान और राजस्थान में बने सिस्टम के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन मई के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर सूरज के तीखे तेवर देख लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. दोपहर होते ही सड़कों में सन्नाटा छा जाता है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय प्रदेश में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन इस समय हवा उत्तर पश्चिमी चल रही है जिसके कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि 10 मई के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और प्री मानसून के कारण कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान खजुराहो में 44℃ दर्ज किया गया. वहीं अगर भोपाल की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 42℃ के आसपास रहने की संभावना है और हवा की दिशा पश्चिमी रहेंगी.