ETV Bharat / briefs

सिंगरौली: चिटफंड कंपनियों से ठगे गए लोगों की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, लगाई कार्रवाई की गुहार

सिंगरौली में चिटफंड कंपनी ने हजारों लोगों को चूना लगाया है जिससे प्रताड़ित लोग सोमवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने चिटफंड कंपनी पर अपराधिक मामला दर्ज करने और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की.

Chit fund company in Singrauli
सिंगरौली में चिटफंड कंपनी
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:22 AM IST

सिंगरौली। जिले के बैढ़न से सैंकड़ो लोग सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की राशि ले उड़ी चिटफंड कंपनियों से नकदी वापस कराने और आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. जिस पर पुलिस कप्तान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

दरअसल, चिटफंड कंपनियों ने जिले के हजारों लोगों के साथ ठगी की है. जिसके चलते प्रताड़ित लोगों ने 11 बजे से करीब 5 बजे तक चली जनसुनवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 200 से अधिक लोग पहुंच कर अपनी शिकायतें दर्ज कराई है. जिस पर कलेक्टर आरआर मीणा ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के जरिए लोगों की भारी-भरकम राशि उड़ाने वाले लोगों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा.

आरोपी के सहयोगी ही बने फरियादी

पुलिस कप्तान द्वारा आयोजित इस जनसुनवाई में क्षेत्र के बहुचर्चित तमाम चेहरे मौके पर शिकायतें करते नजर आए, जिन्होंने अपने नजदीकी जान पहचान के लोगों की रकम चिटफंड कंपनियों में डलवाए और कमीशन खाकर बैठे हुए हैं. लिहाजा लोग इस प्रयास की सफलता पर आशंका जता रहे हैं.

सिंगरौली। जिले के बैढ़न से सैंकड़ो लोग सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की राशि ले उड़ी चिटफंड कंपनियों से नकदी वापस कराने और आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. जिस पर पुलिस कप्तान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

दरअसल, चिटफंड कंपनियों ने जिले के हजारों लोगों के साथ ठगी की है. जिसके चलते प्रताड़ित लोगों ने 11 बजे से करीब 5 बजे तक चली जनसुनवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 200 से अधिक लोग पहुंच कर अपनी शिकायतें दर्ज कराई है. जिस पर कलेक्टर आरआर मीणा ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के जरिए लोगों की भारी-भरकम राशि उड़ाने वाले लोगों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा.

आरोपी के सहयोगी ही बने फरियादी

पुलिस कप्तान द्वारा आयोजित इस जनसुनवाई में क्षेत्र के बहुचर्चित तमाम चेहरे मौके पर शिकायतें करते नजर आए, जिन्होंने अपने नजदीकी जान पहचान के लोगों की रकम चिटफंड कंपनियों में डलवाए और कमीशन खाकर बैठे हुए हैं. लिहाजा लोग इस प्रयास की सफलता पर आशंका जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.