भोपाल। पिछले 24 घण्टों के दौरान शहडोल,रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर संभागों के जिलों में जमकर बादल बरसे, तो वहीं शेष संभागों के जिलों में कहीं- कहीं बारिश दर्ज की गई. आज दिन में भी राजधानी भोपाल समेत पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में के क्षेत्रों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.
आगर,उज्जैन, बैतूल,छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, ग्वालियर, दतिया, झाबुआ और उमरिया में हल्की बारिश की संभावना है. भोपाल,विदिशा, रायसेन, सीहोर, सागर, देवास,दमोह, मुरैना और रीवा में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
आज हुई बारिश के आकड़े
भोपाल-49 मिमी
सतना- 26 मिलीमीटर
रीवा- 11 मिलीमीटर
खजुराहो-1.6 मिलीमीटर
जबलपुर- 7.3 मिली मीटर
होशंगाबाद-0.8मिमी
बैतूल- 3 मिमी
सागर-0.4 मिलीमीटर
नौगांव-53.0 मिलीमीटर