श्योपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने बकरीद और रक्षाबंधन के दौरान शहर में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जिससे त्योहार में भीड़ इकट्ठी ना हो और लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खोली जा सकेंगी.
कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने जिले भर में आज सुबह 6 बजे से 4 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दी है. वहीं मिठाई की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जाएंगी. फल-सब्जी और राखी के ठेले मोहल्ले- मोहल्ले जाकर बिक्री करेंगे, जिससे त्योहार पर लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस के द्वारा बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. 4 अगस्त तक के लिए दूसरे जिले से आने वाले व्यक्तियों को जिले के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसे में जिले से सटे मुरैना और ग्वालियर जैसे कोरोना संक्रमित जिलों से आने वाले लोगों पर रोक रहेगी.