सिंगरौली। जिला कलेक्ट्रट में मंगलवार को हुई जन-सुनवाई के दौरान लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए. कलेक्ट्रेट में लगा हुआ कूलर में भी पानी नहीं था. यहां तक की कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के लिए भी पीने के लिए पानी दुकानों से मंगवाया जा रहा था.
दरअसल जिले के कलेक्ट्रेड में आज कई लोग जनसुनवाई में अपनी समस्याओं को लेकर आए हुए थे. इसी दौरान लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर के पास पहुंचे, लेकिन वह भी खाली था. वहीं अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बाजार से पानी खरीदकर लाया गया. हैरत की बात यह है कि कलेक्टर परिसर में ही जब अधिकारी पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे तो अंचल के लोगों की समस्या का समाधार कैसे करेंगे.