भोपाल। छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुए सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान हरीश चंद्र पाल शहीद हो गए हैं. हरिश्चंद्र भोपाल स्थित अवधपुरी इलाके के रहने वाले थे. हमले के बाद अवधपुरी थाना पुलिस ने हरिश्चंद्र के परिजनों को इसकी सूचना दी.
सीआरपीएफ डीआईजी विजय कुमार ने शहीद हरिश्चंद्र के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों को सांत्वना दी और बताया कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को भोपाल पहुंचेगा. उसके बाद भोपाल में ही शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सीआरपीएफ के जवान जंगलों में पेट्रोलिंग कर रहे थे, इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें हरिश्चंद्र शहीद हो गए. शहीद जवान के परिवार में उनकी मां, दो भाई, पत्नी और 8 साल की बेटी है.