नरसिंहपुर। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले के नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने कहा है कि स्वंतत्रता दिवस हम सब के लिए पावन पर्व है, हम सभी मिलजुलकर देश की उन्नति और विकास में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर देश को विश्व में अग्रणी बनाने में अपना सहयोग दें.
कलेक्टर ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि वे वैश्विक महमारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जायें. बाहर जाते समय मास्क का उपयोग करें, हाथों को सैनेटाइजर अथवा साबुन- पानी से बार- बार साफ करते रहें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें.