रायसेन। सोमवार को देर रात इंडियन चौराहे पर छोटू यादव नाम के शख्स की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई थी. पुलिस ने 24 घंटों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, हालांकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं हत्याकांड के 24 घंटों के अंदर 3 आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर एसपी मोनिका शुक्ला ने जांच में जुटी पुलिस टीम को 6 हजार रुपयों से पुरस्कृत भी किया है.
एसपी मोनिका शुक्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में बताया कि शहर के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई. घटना के तुरंत बाद सर्च टीमों का गठन कर देर रात अलग-अलग स्थानों पर रवाना कर दिया गया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस की मदद से बंगाली चौक से बुधवार की शाम को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी अमन बघेल, निखिल उर्फ बिट्टू राठौर और अंकित आत्मज गुड्डा बंशकार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
एसपी मोनिका शुक्ला के अनुसार मृतक और आरोपियों का कुछ दिन पहले ही छोटू यादव की भतीजी से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई थी. इसी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. सोमवार की रात आरोपियों ने छोटू को घर से बुलवाया, फिर बिट्टू ने चाकू से छोटू यादव पर वार कर दिया. जिससे छोटू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल छोटू यादव को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.