ETV Bharat / briefs

रायसेन: छोटू यादव हत्याकांड के 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, चौथे आरोपी की तलाश जारी - मौत

छोटू यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्याकांड के तीन आरोपी
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 12:03 PM IST

रायसेन। सोमवार को देर रात इंडियन चौराहे पर छोटू यादव नाम के शख्स की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई थी. पुलिस ने 24 घंटों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, हालांकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं हत्याकांड के 24 घंटों के अंदर 3 आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर एसपी मोनिका शुक्ला ने जांच में जुटी पुलिस टीम को 6 हजार रुपयों से पुरस्कृत भी किया है.

एसपी मोनिका शुक्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में बताया कि शहर के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई. घटना के तुरंत बाद सर्च टीमों का गठन कर देर रात अलग-अलग स्थानों पर रवाना कर दिया गया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस की मदद से बंगाली चौक से बुधवार की शाम को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी अमन बघेल, निखिल उर्फ बिट्टू राठौर और अंकित आत्मज गुड्डा बंशकार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्याकांड के तीन आरोपी

एसपी मोनिका शुक्ला के अनुसार मृतक और आरोपियों का कुछ दिन पहले ही छोटू यादव की भतीजी से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई थी. इसी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. सोमवार की रात आरोपियों ने छोटू को घर से बुलवाया, फिर बिट्टू ने चाकू से छोटू यादव पर वार कर दिया. जिससे छोटू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल छोटू यादव को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रायसेन। सोमवार को देर रात इंडियन चौराहे पर छोटू यादव नाम के शख्स की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई थी. पुलिस ने 24 घंटों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, हालांकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं हत्याकांड के 24 घंटों के अंदर 3 आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर एसपी मोनिका शुक्ला ने जांच में जुटी पुलिस टीम को 6 हजार रुपयों से पुरस्कृत भी किया है.

एसपी मोनिका शुक्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में बताया कि शहर के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई. घटना के तुरंत बाद सर्च टीमों का गठन कर देर रात अलग-अलग स्थानों पर रवाना कर दिया गया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस की मदद से बंगाली चौक से बुधवार की शाम को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी अमन बघेल, निखिल उर्फ बिट्टू राठौर और अंकित आत्मज गुड्डा बंशकार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्याकांड के तीन आरोपी

एसपी मोनिका शुक्ला के अनुसार मृतक और आरोपियों का कुछ दिन पहले ही छोटू यादव की भतीजी से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई थी. इसी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. सोमवार की रात आरोपियों ने छोटू को घर से बुलवाया, फिर बिट्टू ने चाकू से छोटू यादव पर वार कर दिया. जिससे छोटू घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल छोटू यादव को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Intro:रायसेन बीते सोमवार को देर रात इंडियन चौराहे पर हत्याकांड के आरोपी 24 घंटों में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।लेकिन अब भी एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर बना हुआ है एसपी मोनिका शुक्ला ने सफलता पर गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के 6 जवानों को पुरस्कृत भी किया है बता दें कि सोमवार की देर रात विदिशा रोड पर व्यस्ततम और संवेदनशील कहे जाने वाले इंडियन चौराहे के पास मढ़ईपुरा वाली गली में वार्ड 5 निवासी छोटू यादव की हत्या की घटना घटी थी जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और अलग-अलग क्षेत्रों में कई सर्च टीमों में से इंदौर पहुंची टीम को आरोपियों का सुराग लगा और मंगलवार शाम 7 बजे बंगाली चौराहे पर आरोपियों को इंदौर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।


Body:वहीं आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला पोर्न अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में प्रेस वार्ता रखी गई प्रेस वार्ता में एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के क्लिप की पड़ताल के साथ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद आरोपियों को चिन्हित किया गया इसके साथ ही घटना के तुरंत बाद सर्च टीमों का गठन कर देर रात में ही अलग-अलग स्थानों पर रवाना कर दिया गया लेकिन मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर इंदौर पुलिस की मदद से बंगाली चौक इंदौर से बुधवार की शाम को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें अमन आत्मज राजकुमार बघेल उम्र 20 वर्ष निवासी कलेक्ट्रेट कॉलोनी, निखिल उर्फ बिट्टू राठौर 20 वर्षीय गंज बाजार, अंकित आत्मज गुड्डा बंशकार उम्र 20 वर्ष निवासी तालाब मोहल्ला को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई जिसमें तीनों ने हत्या करना कबूल किया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है वहीं चौथे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के अनुसार मृतक छोटू यादव और आरोपी बिट्टू राठौर आत्मज गुड्डा उर्फ नंदकिशोर राठौर का कुछ दिन पहले छोटू यादव की भतीजी से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया था विवाद थाने तक पहुंचा था जिसमें मामला दर्ज भी किया गया था जिसके चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।सोमवार की रात आरोपियों ने छोटू को घर से बुलवाया और फिर बिट्टू ने चाकुओं से वार कर दिया जिससे मृतक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इंडियन चौराहे पर पुलिसकर्मियों को बताया कि वहां पर ऐसी घटना क्रम घटित हुआ है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े छोटू यादव को ऑटो में रखकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हालांकि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन घायल का अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई है।

Byte-एसपी मोनिका शुक्ला।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.