ETV Bharat / briefs

सीधी में लॉकडाउन के बीच मनाया गया हरछठ, सुहागिनों ने की संतान की लंबी उम्र की कामना - chhath fast

सीधी जिले में सुहागिन महिलाओं ने अपने पुत्र और पति की लंबी आयु के लिए हरछठ का व्रत रखा, इस दौरान महिलाएं सुबह से ही निर्जला व्रत रहीं और शाम को पसई के चावल महुआ और चना खाकर अपना व्रत तोड़ा.

Chhath observed between lockdowns in Sidhi
Chhath observed between lockdowns in Sidhi
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 9:18 PM IST

सीधी। जिले में लॉकडाउन के बीच आज हरछठ व्रत धूम धाम से मनाया गया. जिसमें अपनी संतान की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने सुबह से ही निर्जला व्रत रखा और शाम को भगवान शिव की आराधना कर व्रत तोड़ा.

Chhath observed between lockdowns in Sidhi
सीधी में लॉकडाउन के बीच मनाया गया हल छठ

हरछठ भादों मास के छटी के दिन मनाई जाती है. जिसमें शिव भगवान की आराधना की जाती है, महिलाएं सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर शाम को गौरीशंकर की पूजा करती हैं. इस व्रत में खास बात यह रहती है कि व्रत रख रहीं महिलाएं खेत में उपजे अनाज का सेवन नहीं करती हैं, बल्कि जंगलों में अपने आप उग आने वाले पसई के चावल खाती हैं, साथ ही महुआ, चना खाकर व्रत तोड़ती हैं, इसके बाद महिलाएं नाच गाना गाकर भगवान शिव को प्रसन्न करती हैं.

सीधी। जिले में लॉकडाउन के बीच आज हरछठ व्रत धूम धाम से मनाया गया. जिसमें अपनी संतान की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने सुबह से ही निर्जला व्रत रखा और शाम को भगवान शिव की आराधना कर व्रत तोड़ा.

Chhath observed between lockdowns in Sidhi
सीधी में लॉकडाउन के बीच मनाया गया हल छठ

हरछठ भादों मास के छटी के दिन मनाई जाती है. जिसमें शिव भगवान की आराधना की जाती है, महिलाएं सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर शाम को गौरीशंकर की पूजा करती हैं. इस व्रत में खास बात यह रहती है कि व्रत रख रहीं महिलाएं खेत में उपजे अनाज का सेवन नहीं करती हैं, बल्कि जंगलों में अपने आप उग आने वाले पसई के चावल खाती हैं, साथ ही महुआ, चना खाकर व्रत तोड़ती हैं, इसके बाद महिलाएं नाच गाना गाकर भगवान शिव को प्रसन्न करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.