शहडोल। गणित में अक्सर स्टूडेंट 100 में से 100 अंक हासिल करते हैं, लेकिन हिंदी में 100 में से 100 नंबर पाना आसान बात नहीं है. शहडोल की सौम्या शुक्ला ने ये करिश्मा कर दिखाया है. सौम्या की इस सफलता के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
सौम्या शुक्ला ने सीबीएससी के 81.20 फीसदी अंकों के 12वीं की परीक्षा पास की है. सौम्या शुक्ला ने हिन्दी में 100 में से 100 अंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. उनके परिवार वाले भी इस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
धार जिले में अपूर्व शर्मा ने जिला टॉप किया है. धामनोद की आदर्श एकेडमी में 12वीं मैथ्स के छात्र अपूर्व ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है. अपूर्व शर्मा ने बताया कि उसके शिक्षकों और परिवार की मेहनत और खुद की पढ़ाई के प्रति लगन के बदौलत उसने यहां कामयाबी हासिल की है. वह भविष्य में एयरोनॉटिक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.