भोपाल। लोकसभा चुनाव में अपनी स्थिति और मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया है. इस पर अब बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि इस तरह के सॉन्ग से प्रदेश का भला नहीं होगा, बल्कि जनता से किए गए वचन पूरे करने और विकास से ही राज्य का भला होगा.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो वादे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से किए हैं, उन्हें पूरा करने पर अपना ध्यान लगाना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा का कहना है कि कमलनाथ की सरकार जनता से जो वादे कर सत्ता में आई थी, जो वचन जनता को दिए गए थे, उनमें से कोई एक वचन ही पूरा हो जाता, तो लोगों का भला हो जाता. प्रदेश की जनता उन वादों के पूरा होने का इंतजार कर रही है. प्रदेश की जनता आज भी पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 3 रुपए कम होने का इंतजार कर रही है.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवा आज भी रोजगार और बेरोजगारी भत्ता मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. चेन स्नेचिंग से लेकर बलात्कार तक की घटनाएं सामने आ रही हैं, इन्हें कांग्रेस सरकार कब रोकेगी. अफसोस की बात है कि कांग्रेस इन सभी बातों पर ना तो बात कर रही है, ना ही किसी तरह का ध्यान दे रही है. वहीं प्रदेश के किसानों का कर्ज भी माफ नहीं हो पा रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि एक दिन पहले ही राजधानी की करोद मंडी में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है, जो निंदनीय है. करोद मंडी में किसान केवल अपनी फसल का समर्थन मूल्य मांग रहे थे. जनता की गाढ़ी कमाई से लाखों रुपए बर्बाद कर कांग्रेस पार्टी ने थीम सॉन्ग बनाया है, लेकिन यह थीम सॉन्ग कांग्रेस के नेताओं के मनोरंजन के लिए काम आएगा, क्योंकि कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए हैं, आज जनता उसका हिसाब मांग रही है. इस तरह के गानों से मध्यप्रदेश नहीं चलेगा. आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को अच्छे से बता देगी कि उन्होंने जो झूठे वादे किए हैं, उससे आज लोग कितना दुखी हैं.