उज्जैन। आलोट लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल फिरोजिया 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पहुंचने से पहले अनिल फिरोजिया बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे और जीत के लिए कामना की.
बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे. उन्होंने पूजा-अर्चना कर जीत के लिए प्राथना की और बाबा का आशीर्वाद लिया. आलोट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने अब तक लगभग 50 हजार वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय को पीछे छोड़ दिया है.