शाजापुर। कोरोना महामारी से बचाव एवं उसकी रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, इसी कड़ी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में शाजापुर शहर के दवा विक्रेताओं के साथ प्रशानिक अमले ने बैठक की.
![Administrative staff meeting with drug dealers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:54:21:1594747461_mp-sha-7-meeting-with-drug-dealer-mp10041_14072020210542_1407f_1594740942_990.jpeg)
इस दौरान अधिकारियों ने दवा व्यापारियों को समझाइश दी कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर रस्सी बांधे, ताकि कोई ग्राहक सीधे उनके संपर्क में न आए और सामाजिक दूरी का पालन भी हो सके. साथ ही दवा विक्रेता अपनी दुकानों के सामने निर्धारित दूरी पर गोले भी बनाए और दवा खरीदने के लिए जो भी ग्राहक आ रहे हैं, उनसे नियमों का पालन करवाएं.
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उसके बाद भी ये देखने में आ रहा है कि दुकानों के बाहर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी के चलते आवश्यक सेवा में शामिल मेडिकल संचालकों की मीटिंग की गई है, जिसमें उन्हें प्रशासन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.