सीहोर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि सोमवार को 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है.पॉजीटिव मरीजों में सीहोर के कस्बा और पल्टन एरिया से एक-एक, आष्टा के भंवरी गांव से एक, बुदनी के बकतरा से एक और नसरुल्लागंज के शहरी क्षेत्र से 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
जबकि 4 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. जिसमें एक सीहोर से और 3 नसरुल्लागंज के मरीज शामिल हैं. डिस्चार्ज किए गए मरीजों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. इस तरह अब तक कुल 84 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
जिले में अब तक 6 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं. इनमें 1 की मौत इंदौर में और 5 की मौत भोपाल में इलाज के दौरान हुई है. मृतकों में 2 महिलाएं और 4 पुरूष शामिल है. वहीं जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 119 है.