सीहोर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. जिसके बाद मरीजों के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं सभी कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है. साथ ही पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान करके उनकी सूची तैयार की जा रही है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया के मुताबिक जिले में 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है. जिसमें सीहोर के इंग्लिशपुरा क्षेत्र से 2, इछावर के वार्ड नंबर 5 से 3 तथा श्यामपुर के सुआखेड़ी गांव से 1 व्यक्ति शामिल है.
जिले में अब पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 152 है. वहीं अब तक 138 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं,जबकि 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.