सिवनी। उगली थाना क्षेत्र के रूमाल गांव में बुधवार की सुबह खदान धंसने से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. युवक घर की नींव भराने के लिए मुरम लेने गए थे, खदान से मुरम निकालने के दौरान ऊपर से बड़ा हिस्सा उनके ऊपर गिर गया. जिसमें दोनों दब गए थे.
जानकारी के अनुसार, रूमाल गांव निवासी सुरेश और कुलदीप घर की नींव भराने के लिए मुरम लेने गए थे. जैसे ही मुरम निकालने के लिए खदान में घुसे, ऊपर से खदान धंस गई, जिसमें दोनों दब गए और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.
वहीं तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें केवलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.